ETV Bharat / city

ताहिर हुसैन मामले को लेकर केजरीवाल पर कांग्रेस का निशाना, कानून को करने दें काम

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 11:27 AM IST

दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन के मामले को लेकर विपक्षी भाजपा और कांग्रेस आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हैं. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले में कानून को ईमानदारी से काम करने देने की बात कही है.

congress remarks on kejriwal over tahir hussain case
केजरीवाल पर कांग्रेस का निशाना

नई दिल्ली: दिल्ली दंगे का मामला कोर्ट में है, लेकिन इसके जरिए दिल्ली की सियासत गर्माती जा रही है. भाजपा ने बीते दिन ताहिर हुसैन मामले को लेकर केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया था और अब कांग्रेस ने भी इसे लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा है कि संकट के समय केजरीवाल धर्म का सहारा न लें.

ताहिर हुसैन केस को लेकर AAP पर कांग्रेस ने साधा निशाना


'नहीं करें वोट बैंक की राजनीति'

चौधरी अनिल कुमार ने कहा है कि हमने बार-बार कहा है कि अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि दंगों का आरोपी चाहे किसी भी जाति धर्म का हो, कानून को ईमानदारी से काम करने देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी को इस मामले में वोट बैंक की राजनीति नहीं करनी चाहिए और अरविंद केजरीवाल को खुद सामने आकर बयान देना चाहिए.


'लोकतंत्र में प्रदर्शन सबका हक है'

हाल के दिनों में शाहीन बाग के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा दिए गए बयान को लेकर भी चौधरी अनिल कुमार ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में धरने पर बैठे लोग किसी एक जाति धर्म के नहीं थे, वे सीएए के खिलाफ आवाज उठा रहे थे और लोकतंत्र में प्रदर्शन करने का हक सबको है. लेकिन आम आदमी पार्टी उन्हें भाजपा समर्थक दिखाने की कोशिश की.


पीड़ितों को मिले न्याय

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के इस बयान का हमने लगातार विरोध किया और अब भी कर रहे हैं. चौधरी अनिल कुमार ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल संकट के समय धर्म का सहारा न लें. दंगों में जो लोग पीड़ित हैं, उन्हें न्याय मिलना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.