ETV Bharat / city

बेकाबू महंगाई को लेकर कांग्रेस ने किया देशभर में विरोध-प्रदर्शन, चुप्पी साध गई बीजेपी!

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 7:55 PM IST

महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली समेत देश के तमाम इलाकों में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह धरना-प्रदर्शन किया. वेस्ट दिल्ली के हरि नगर, सुभाष नगर, मादीपुर, ख्याला और तिलक नगर सहित कई इलाकों में कांग्रेस नेता सड़कों पर उतरकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Congress protested across country regarding uncontrollable inflation BJP remained silent!
Congress protested across country regarding uncontrollable inflation BJP remained silent!

नई दिल्ली : लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली समेत देश के तमाम इलाकों में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह धरना-प्रदर्शन किया. वेस्ट दिल्ली के हरि नगर, सुभाष नगर, मादीपुर, ख्याला और तिलक नगर सहित कई इलाकों में कांग्रेस नेता सड़कों पर उतरकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. मोदी सरकार में खाने-पीने की तमाम चीजों से लेकर नमक, तेल, लकड़ी, पेट्रोल-डीज़ल और PNG-CNG और दवाओं तक के दाम आसमान छूने लगे हैं.

कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कहीं हाथों में गैस सिलेंडर तो कहीं स्कूटी को धक्का मारते हुए इस प्रोटेस्ट में शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं के साथ लोगों ने मोदी सरकार पर महंगाई न रोक पाने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. लोगों की मांग है कि जिस तरह पेट्रोल और डीजल के दामों के साथ-साथ पिछले दिनों से पाइप से घरों में सप्लाई होने वाली पीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी की गई. इसके अलावा खाने-पीने की चीजों की बात करें तो आटा से लेकर घी और अन्य चीजों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. जिससे आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

Congress protested across country regarding uncontrollable inflation BJP remained silent!
बेकाबू महंगाई को लेकर कांग्रेस ने किया देशभर में विरोध-प्रदर्शन, चुप्पी साध गई बीजेपी!

इसे भी पढ़ें : मार्च में आसमान से बरस रहे हैं शोले! गर्मी ने सन 1945 का तोड़ा रिकॉर्ड

बीजेपी कभी विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस पर महंगाई को लेकर संसद से लेकर सड़क तक विरोध-प्रदर्शन करती थी. अब उसी बीजेपी की सरकार में महंगाई ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. महंगाई पर बीजेपी नेताओं में बोलने की हिम्मत नहीं है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार लोगों के घरों में डाका डाल रही है. महंगाई से जनता त्रस्त है लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.