ETV Bharat / city

विकासपुरी विधानसभा पहुंची कांग्रेस की पोल खोल यात्रा

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 10:37 PM IST

2022 के एमसीडी चुनाव से पहले कांग्रेस लगातार अलग-अलग इलाकों में पोल खोल यात्रा कर रही है. इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी (Delhi Pradesh Congress President Anil Chaudhary) अलग-अलग विधानसभा इलाके में जाकर लोगों को केंद्र और दिल्ली सरकार की पोल खोलते नजर आ रहे हैं.

congress-poll-khol-yatra
कांग्रेस की पोल खोल यात्रा

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में अलग-अलग विधानसभा इलाके में पोल खोल यात्रा की जा रही है. शनिवार देर शाम कांग्रेस की पोल खोल यात्रा विकासपुरी विधानसभा (Vikaspuri Assembly) पहुंची. यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों को केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की नाकामियों को बताया. यात्रा में कांग्रेस नेता अमृता धवन भी शामिल थीं.

विकासपुरी विधानसभा में अनिल चौधरी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ (Congress poll khol yatra) अलग-अलग वार्ड में पदयात्रा निकाली. लोगों से बात की. केंद्र सरकार के साथ-साथ दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकार चोर ही नहीं महा चोर है, जो किसी भी मुद्दे पर सफल नहीं हुई. उन्होंने यह भी कहा कि बात अगर महंगाई की करें तो लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, रोजगार के मुद्दे पर भी सरकार विफल रही. महिला सुरक्षा पर भी.

कांग्रेस की पोल खोल यात्रा

इसे भी पढ़ें:करावल नगर विधानसभा पहुंची कांग्रेस की पोल-खोल यात्रा, AAP और बीजेपी पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हो या केंद्र सरकार विफलता सामने नजर आती है. कोई अगर विरोध करता है, तो उसकी आवाज दबाने की कोशिश की जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के मुद्दे पर भी सरकार पूरी तरह से विफल रही है. हर तरह से लोग परेशान हैं, क्योंकि मजदूरों की मजदूरी तो बढ़ी नहीं, लेकिन महंगाई चरम पर पहुंच गई और लोगों का रोटी खाना मुश्किल हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चाहे दिल्ली सरकार (Arvind Kejriwal) हो या केंद्र सरकार दोनों ही सरकारों को इस मुद्दे पर जवाब देना ही पड़ेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.