ETV Bharat / city

राजेंद्र नगर उपचुनाव में कांग्रेस को मिली हार, कांग्रेस नेता कही ये बात

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 10:54 PM IST

अनिल भारद्वाज
अनिल भारद्वाज

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव का चुनावी नतीजा आ गया है. उम्मीद के मुताबिक इस विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी अपनी सीट बचाने में कामयाब रही है. वहीं कांग्रेस बुरी तरह हार गई है. केवल 2014 वोट मिले. हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस ने बेहतर रणनीति बनाने की बात कही है.

नई दिल्ली: राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव का चुनावी नतीजा आ गया है. उम्मीद के मुताबिक इस विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी अपनी सीट बचाने में कामयाब रही है. आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राजेश भाटिया को 11,468 वोट से हरा दिया है. वहीं, इस सीट से अपनी जीत का दावा करने वाली कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस पार्टी को केवल 2014 वोट ही मिले यानी कुल मतदान का मात्र 2.7 फ़ीसदी ही मतदान मिला है. कांग्रेस अपनी हार की स्वीकार करते हुए इसकी समीक्षा कर आगे आने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की आशा व्यक्त की है.

हार की जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भारद्वाज ने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव का नतीजा उनकी अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा यह निश्चित रूप से उनके लिये बहुत कड़वी सच्चाई है. हम अपनी बात राजेंद्र नगर की जनता के सामने ठीक से नहीं रख पाए. हमारा जनसंपर्क अभियान विपक्षी पार्टी की तरह कारगर साबित नहीं हुई. हम हमारी बात को सही ढंग से लोगों को नहीं समझा पाए. हमारा जो राजेंद्र नगर के लिए इलेक्शन मेनिफेस्टो था उसे हम लोगों तक पहुंचा पाने में सफल नहीं रहे. आने वाले समय में हमारी हार के जो कारण रहे उस पर ध्यान देंगे. हम पूरी गंभीरता से इस पर पूरा विश्लेषण और चिंतन करेंगे और आने वाले समय के लिए नई रणनीति बनाएंगे.

अनिल भारद्वाज
उन्होंने कहा कि यह हार हम सभी के लिए बहुत कड़वी है. हमने गंभीरता से चुनाव नहीं लड़ा. हमने पूरी गंभीरता से चुनाव लड़ने की कोशिश की थी, लेकिन विपक्षी पार्टी का पलड़ा भारी पड़ा. उनकी रणनीति हमारी रणनीति से ज्यादा कारगर रही. एक हार के कई कारण होते हैं. हम उन सभी कारणों का विश्लेषण कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने जीता

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.