ETV Bharat / city

'इस्तीफा देना पड़ गया फटी जीन्स देखते-देखते'

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 12:02 PM IST

congress leader anil chaudhary comments on Tirath Singh Rawat over Resignation
रावत ने 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (Uttarakhand Chief Minister) तीरथ सिंह रावत ने (Tirath Singh Rawat ) इस्तीफा दे दिया है. रावत ने इस वर्ष 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला था. इसी क्रम में कांग्रेस नेता अनिल कुमार चौधरी ने रावत पर तंज कसा है.

नई दिल्ली : दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने पर तंज कसा है. उन्होंने बिना नाम लिए ट्वीट कर कहा कि इस्तीफा देना पड़ गया फटी जीन्स देखते देखते.

बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने एक कार्यक्रम में महिलाओं के फटी जींस पहनने पर टिप्पणी की थी. जिस पर खूब बवाल मचा था. राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक के लोगों ने जमकर निंदा की थी. उनके इस बयान के बाद तो इस्तीफे की भी मांग उठने लगी थी.

congress leader anil chaudhary comments on Tirath Singh Rawat over Resignation
रावत ने 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला

तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि जब वह एक कार्यक्रम के लिए जहाज में जा रहे थे तो उनके सीट के साइड में एक महिला बैठी थी. मैंने उससे पूछा की बहनजी कहां जाना है आपको. उसने बताया कि दिल्ली जाना है, उसके पति जेएनयू में प्रोफेसर हैं और वह एक एनजिओ चलाती है. वह फटी जींस पहने हुए थी. मैंने सोचा की जो महिला एनजीओ चलाती है और फटी जींस पहनती है वह समाज और अपने बच्चों को क्या सीखाएगी.

रावत ने 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला

बता दें, उन्होंने देर रात राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंपा. हालांकि अगले सीएम के बनने तक तीरथ सिंह रावत कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया. इससे पहले उन्होंने पिछले 24 घंटों के भीतर दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. पौड़ी से लोकसभा सांसद रावत ने इस वर्ष 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला था.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंपा

इन बयानों से भी सुर्खियों में रहे रावत.....

'ज्याद बच्चे होने पर ज्यादा राशन'

उन्होंने एक कार्यक्रम में ज्यादा बच्चे होने और राशन वितरण को लेकर ऐसी बात कही जिससे उनकी जमकर आलोचना हुई. उन्होंने कहा था कि जिनके ज्यादा बच्चे होते हैं उन्हें ज्यादा राशन वितरण होता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा था कि अगर मेरे परिवार में दो लोग हैं तो उन्हें 10 किलो राशन मिलता है और जिनके 20 यूनिट(बच्चे) हैं उन्हें 1 क्विंटल राशन दिया जाता है. इसमें जलन किस बात की. जिसने जितने किए उसे उतना मिलता है. जब आपके पास मौका था तो आपने क्यों नहीं किया.

'अमेरिका ने दो सौ साल तक किया राज'

तीरथ ने एक कार्यक्रम में यह भी कहा था कि अमेरिका ने भारत पर 200 साल तक राज किया. उन्होंने कहा कि भारत दूसरे देशों की तुलना में ज्यादा प्रभावशाली तरह से कोरोना से लड़ रहा है. इस क्षेत्र में भारत ने महाशक्ति अमेरिका जिस देश ने हम पर 200 साल से ज्यादा समय तक राज किया उससे बेहतर काम किया. वह आज भी इससे संघर्ष कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.