ETV Bharat / city

कांग्रेस का दलित कार्ड, चौधरी अनिल कुमार ने सरकारों पर साधा निशाना

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 5:02 PM IST

दलित समाज से जुड़े अलग-अलग मुद्दों को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को जमकर घेरा. इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की ओर से दिल्ली के अंबेडकर भवन में महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आए दलित समुदाय के लोगों ने भाग लिया.

दलितों के अधिकारों को लेकर कांग्रेस ने की महापंचायत,
दलितों के अधिकारों को लेकर कांग्रेस ने की महापंचायत,

नई दिल्ली : भले आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव दिल्ली के बाहर हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी के शिर्ष नेतृत्व से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेता चुनाव को केंद्र में रखकर बयानबाजी कर रहे हैं. दलितों के अधिकारों को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली में महापंचायत की. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि पिछले कुछ सालों में दलित समुदाय के साथ जो अपराध हुए हैं, उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पूरी पार्टी दलितों की लड़ाई लड़ रही है और उनके साथ खड़ी है.

उन्होंने कहा देश की राजधानी दिल्ली हो या फिर अलग-अलग राज्य हर जगह पर दलितों के साथ अपराध हो रहा हैं. जिसको लेकर चाहे दिल्ली सरकार हो या फिर केंद्र सरकार कोई भी महत्वपूर्ण कदम नहीं उठा रही है. यही कारण है कि दलितों के मन में गुस्सा है, आक्रोश है, जिसके बाद आज अलग-अलग राज्यों से आए दलित समुदाय के लोगों के साथ कांग्रेस महापंचायत कर रही है.

दलितों के अधिकारों को लेकर कांग्रेस ने की महापंचायत,
इसे भी पढ़ें: रोहिणी कोर्ट हमले पर कांग्रेस ने केजरीवाल और केंद्र पर बोला हमला

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी ने शुरू MCD चुनाव की मुहीम, लाडो सराय में की आम सभा

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि साल 2014 से 2021 के बीच 1 साल ऐसा है, जिसमें सबसे ज्यादा दलितों के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है. साल 2019 में 84 फ़ीसदी दलितों द्वारा उत्पीड़न के मामले दर्ज कराए गए हैं. देश की राजधानी में भी दलितों बेटी और महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिस पर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार ने चुप्पी साधी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.