ETV Bharat / city

DPCC उपाध्यक्ष ने साउथ MCD कमिश्नर को लिखा खत, प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने की मांग

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 10:01 PM IST

साउथ एमसीडी में कांग्रेस दल के नेता और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त ने साउथ एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती को पत्र लिखकर दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने सीएम केजरीवाल और दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी के वादों का भी जिक्र किया.

Congress demands waiving off property tax in corona time at delhi
DPCC उपाध्यक्ष ने साउथ MCD कमिश्नर को लिखा पत्र

नई दिल्ली: कोरोना काल में लोगों पर अतिरिक्त बोझ ना डालने की बात कहकर कांग्रेस ने दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने की मांग की है. साउथ एमसीडी में कांग्रेस दल के नेता और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त की ओर से कमिश्नर ज्ञानेश भारती को एक पत्र लिखकर प्रॉपर्टी टैक्स का पूरा आंकलन और सरकार द्वारा किए गए वायदे को याद दिलाया गया है. दत्त ने कहा है कि निगमों को प्रॉपर्टी टैक्स माफ कर देना चाहिए और इसके बदले केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को निगम को पैसा देना चाहिए.

Congress demands waiving off property tax in corona time at delhi
DPCC उपाध्यक्ष ने साउथ MCD कमिश्नर को लिखा पत्र

एमसीडी कमिश्नर को लिखा पत्र

मंगलवार को अभिषेक दत्त ने साउथ एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती को पत्र लिखकर कहा कि साल 2017 में कॉरपोरेशन के चुनाव के समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद कहा था कि अगर उनकी जीत होती है तो वह दिल्ली से हाउस टैक्स माफ कर देंगे. वहीं दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी यह वादा किया था कि वह दिल्ली को सीधे पैसा केंद्र सरकार से दिलाएंगे. दत्त ने कहा कि इसी के मद्देनजर अब सही समय है कि लोगों का टैक्स माफ किया जाए.

Congress demands waiving off property tax in corona time at delhi
DPCC उपाध्यक्ष ने साउथ MCD कमिश्नर को लिखा पत्र

आर्थिक स्थिति और ज्यादा खराब

उन्होंने कहा कि पहले नोटबंदी जीएसटी और सीलिंग से ही दिल्ली के लोग काफी परेशान हैं. कोरोना वायरस महामारी के आने से उन सब की आर्थिक स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है. दत्त ने कहा कि निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की बात की है, जबकि अरविंद केजरीवाल ने 60000 करोड़ रुपये की दिल्ली की सलाना बजट की बात की है तो दोनों राजनीतिक पार्टियों से 1 हजार करोड़ रुपये की मांग की जा सकती है.

31 मार्च 2020 तक कुल 826.61 करोड़ टैक्स बसूला

बता दें कि साउथ एमसीडी में 31 मार्च 2020 तक कुल 826.61 करोड़ रुपये टैक्स जमा हुआ. इसमें भी 388.25 करोड़ रुपये सरकारी बिल्डिंग, फार्महाउस आदि का है. दत्त ने मांग की कि अभी के समय में लोगों के हाउस टैक्स को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए. साथ ही एमनेस्टी स्कीम लाकर पुराने ब्याज के पैसों से भी राहत देनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.