ETV Bharat / city

घोंडा विधानसभा: कांग्रेस प्रत्याशी भीष्म शर्मा को मिला बहुजन समाज का समर्थन

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 12:49 PM IST

घोंडा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भीष्म शर्मा को बहुजन समाज पार्टी और जैन समाज का समर्थन मिला है. कांग्रेस प्रत्याशी भीष्म शर्मा ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें चुनाव लड़ा रही है और जब जनता किसी को लड़ाती है तो उसका परिणाम भी सब जानते हैं.

Congress candidate Bhishma Sharma got support of Bahujan Samaj in Ghonda assembly
भीष्म शर्मा को मिला समर्थन

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की घोंडा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भीष्म शर्मा को बहुजन समाज पार्टी और जैन समाज का समर्थन मिला है. वहीं एक साथ कई समाज का समर्थन मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं प्रत्याशी भीष्म शर्मा अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

भीष्म शर्मा को मिला समर्थन

जनता का मिल रहा प्रदर्शन
भीष्म शर्मा ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने क्षेत्र के लिए जो काम किए थे उनकी बदौलत ही क्षेत्र की जनता आज उनके साथ खड़ी है. इस विधानसभा में जहां आम आदमी पार्टी ने श्रीदत्त शर्मा को फिर से टिकट दिया है तो वहीं भाजपा ने संगठन से जुड़े अजय महावर को चुनावी मैदान में उतारा है.

बहुजन समाज का मिला सहयोग
कांग्रेस प्रत्याशी भीष्म शर्मा के समर्थन में घोंडा के गामड़ी रोड स्थित गली नंबर-9 में एक खास बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बहुजन समाज से जुड़े लोगों ने शिरकत की और अपनी सर्व सम्मति से समाज का समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी को दिया. इस दौरान भीष्म शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में बहुजन समाज की सपोर्ट मिलने से अब उनकी स्थिति पहले से और भी ज्यादा मजबूत हो गई है.

जैन धर्म के लोगों का भी मिला समर्थन
इस बाबत एक मीटिंग गामड़ी स्थित जैन मंदिर में भी हुई जिसमें समाज के लोगों ने कांग्रेस उम्मीदवार भीष्म शर्मा को अपना लिखित समर्थन दिया. इस मौके पर बसपा के घोंडा विधानसभा प्रभारी ने कहा कि उनकी पार्टी से उम्मीदवार बनाए गए शख्स ने धोखा देते हुए पार्टी को बीच मझदार में छोड़ दिया और बिना पार्टी से कोई बातचीत करते हुए दूसरे दल को समर्थन दे दिया. जिसके बाद पार्टी ने बेहद गंभीरता से लेते हुए ही यह निर्णय लिया कि अब बहुजन समाज पूरी एकजुटता के साथ कांग्रेस प्रत्याशी भीष्म शर्मा का समर्थन करेगा.

जीत पर आश्वस्त भीष्म
कांग्रेस प्रत्याशी भीष्म शर्मा ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें चुनाव लड़ा रही है और जब जनता किसी को लड़ाती है तो उसका परिणाम भी सब जानते हैं. उन्होंने बताया कि बसपा प्रत्याशी की धोखाधड़ी से क्षुब्ध होकर बहुजन समाज पार्टी के घोंडा विधानसभा से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने आपसी राय से उन्हें समर्थन दिया है जिसके बाद अब उनकी जीत पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है.

विरोधी दलों पर साधा निशाना
दूसरे दलों के प्रत्याशी के सवाल पर भीष्म शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को इलाके में कोई जानता नहीं है जबकि आप के विधायक ने विधानसभा में एक भी काम नहीं करवाया है. आप विधायक ने अपने कार्यकाल में इलाके की समस्या से जुड़ा एक भी सवाल विधानसभा में नहीं उठाया.

Intro:उत्तर पूर्वी दिल्ली की घोंडा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार भीष्म शर्मा को बहुजन समाज पार्टी और जैन समाज का समर्थन मिलने से इस विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति मजबूत हो गई है.एक साथ कई समाज का समर्थन मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं प्रत्याशी भीष्म शर्मा अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.भीष्म शर्मा ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने क्षेत्र के लिए जो काम किये थे,उनकी बदौलत ही क्षेत्र की जनता आज उनके साथ खड़ी है.


Body:गौरतलब है कि भीष्म शर्मा घोंडा विधानसभा से न केवल एक दबंग विधायक रहे हैं बल्कि उन्हें क्षेत्र की जनता विकास कार्य कराए जाने के लिए भी जानती है, इस विधानसभा में जहां आम आदमी पार्टी ने पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा को फिर से टिकट दिया है वहीं भाजपा ने संगठन से जुड़े अजय महावर को चुनावी मैदान में उतारा है, अपनी कद्दावर नेता की छवि के लिए भीष्म को जाना जाता है.
कांग्रेस प्रत्याशी भीष्म शर्मा के समर्थन में घोंडा के गामड़ी रोड स्थित गली नंबर नौ में एक खास बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में बहुजन समाज से जुड़े जिम्मेदार लोगों ने शिरकत की और अपनी सर्व सम्मति से समाज का समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी को दिया. इस दौरान भीष्म शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में बहुजन समाज की सपोर्ट मिलने से अब उनकी स्थिति पहले से और भी ज्यादा मजबूत हो गई है.
इस बाबत एक मीटिंग गामड़ी स्थित जैन मंदिर में भी हुई जिसमें समाज के बड़े लोगों ने कांग्रेस उम्मीदवार भीष्म शर्मा को अपना लिखित समर्थन दिया.इस मौके पर बसपा के घोंडा विधानसभा प्रभारी ने कहा कि क्योंकि उनकी पार्टी से उम्मीदवार बनाये गए शख्स ने धोखा देते हुए पार्टी को बीच मझदार में छोड़ दिया और बिना पार्टी से कोई बातचीत करते हुए दूसरे दल को समर्थन दे दिया जिसे पार्टी ने बेहद गंभीरता से लेते हुए ही यह निर्णय लिया कि अब बहुजन समाज पूरी एकजुटता के साथ कांग्रेस प्रत्याशी भीष्म शर्मा का समर्थन करेगा.

जनता लड़ रही है उनका चुनाव: भीष्म शर्मा
कांग्रेस प्रत्याशी भीष्म शर्मा ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें चुनाव लड़ा रही है, और जब जनता किसी को लड़ाती है तो उसका परिणाम भी सब जानते हैं.उन्होंने बताया कि बसपा प्रत्याशी की धोखाधड़ी से क्षुब्ध होकर बहुजन समाज पार्टी के घोंडा विधानसभा से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने आपसी राय से उन्हें समर्थन दिया है,जिसके बाद अब उनका चुनाव पहले ज्यादा मजबूत हो गया है.
दूसरे दलों के प्रत्याशी के सवाल पर भीष्म शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को इलाके में कोई जानता नहीं है जबकि आप के विधायक ने विधानसभा में एक भी काम नहीं कराया है.आप विधायक ने एप्ने कार्यकाल में इलाके की समस्या से जुड़ा एक सवाल भी विधनाभा में नहीं उठाया,जबकि उनके समय मे वह आये दिन न केवल अपनी विधानसभा के मुद्दे उठाते रहते थे.


Conclusion:बाईट 1
एडवोकेट जगदीश
विधानसभा प्रभारी, बसपा

इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी भीष्म शर्मा के साथ वन टू वन भी किया गया है.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.