ETV Bharat / city

दिल्ली में सर्द हवा के साथ शीतलहर जारी, लोग उठा रहे ठंड का मजा

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 9:29 AM IST

Updated : Jan 8, 2021, 10:20 AM IST

दिल्ली में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है, साथ ही शीतलर भी जारी है. जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इस मौसम के बदलते मिजाज का दिल्ली वाले कहीं ना कहीं मजा भी ले रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बात की.

Cold wave continues with cold air in Delhi
दिल्ली में सर्द हवा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शीत लहर के साथ शुक्रवार की सुबह आसमान में थोड़ा कोहरा देखा गया. वहीं शीतलहर की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही इस मौसम के बदले मिजाज का दिल्ली वाले कहीं ना कहीं मजा भी ले रहे हैं.

दिल्ली में सर्द हवा के साथ शीतलहर जारी

बता दें कि दिल्ली के कालिंदी कुंज पर सुबह के वक्त कोहरा तो कम था, लेकिन शीतलहर की वजह से कंपकपाती हुई सर्दी से दिल्ली वाले जूझ रहे हैं. लेकिन जो लोग सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं या अपने कामकाज के लिए निकलते है, वह लोग इस मौसम को कहीं ना कहीं थोड़ा बहुत इंजॉय भी कर रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने सुबह मिले लोगों इस बदले मिजाज को लेकर बात की.



ये भी पढ़ें:-दिल्ली में आज से बढ़ेगी ठंड, 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान



पिछले कई दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश के बाद मौसम थोड़ा बदवा है. लेकिन सुबह से चल रही शीतलहर से इलाके में ठंड भी बढ़ चुकी है. जिसको लेकर लोगों का कहना है कि अभी ठंड और बढ़ेगी. वहीं कुछ लोग इस ठंड में खूब इंजाय भी कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 8, 2021, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.