CCTV कैमरे के मामले में दिल्ली बना दुनिया का नंबर-1 शहर, न्यूयॉर्क-शंघाई भी पीछे- केजरीवाल

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 4:29 PM IST

cctv camera

2012 में हुए निर्भया कांड के बाद पूरी दिल्ली में CCTV कैमरे लगाने की बात उठी थी. उसके बाद दिल्ली में CCTV कैमरे लगाए जाने लगे. अब मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली प्रति वर्ग मील में लगे कैमरे दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. हम शंघाई, न्यूयार्क और लंदन से भी आगे निकल गए हैं.

नई दिल्ली : राजधानी में सुरक्षा के लिहाज से बीते छह वर्षों में जिस तेजी से CCTV कैमरे लगाने का काम हुआ, इससे दिल्ली दुनिया का नंबर एक शहर बन गया है. CCTV कैमरों के मामले में दिल्ली ने दुनिया के बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया है. इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया है कि उन्हें यह बताते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है कि दिल्ली ने प्रति वर्ग मील CCTV के मामलों में शंघाई, न्यूयॉर्क और लंदन जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया है.


रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में प्रति स्क्वॉयर कीलोमीटर में 1826 कैमरे हैं, जबकि लंदन में 1138 कैमरे हैं. मुख्यमंत्री ने इसके लिए अपने अधिकारियों व इंजीनियर्स को बधाई दी है, जिन्होंने इस उपलब्धि को इतने कम समय में पूरा करने के लिए मिशन मोड में काम किया. प्रति स्क्वॉयर मीटर में सर्वाधिक CCTV कैमरे के मामले में लंदन दिल्ली के बाद दूसरा शहर है, जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इस लिस्ट में 18वें पायदान पर है, यहां प्रति स्क्वॉयर मीटर में 157.4 कैमरे हैं.


रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के किसी भी शहर की तुलना में दिल्ली में सबसे अधिक CCTV कैमरे लगे हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए अपने अधिकारियों और इंजीनियर्स को बधाई दी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी.

2021 में लगेंगे 2 लाख से ज्यादा CCTV, अपराधियों की हर गतिविधि पर रहेगी नजर!


दिल्ली में निर्भया कांड के बाद से ही CCTV लगाने को लेकर सरकार की ओर से पहल शुरू की गई थी. CCTV से जहां अपराध रोकने और अपराधियों की पहचान में कामयाबी मिली वहीं काफी हद तक पुलिस महकमे को अपने रोजमर्रा के कामों में भी सहूलियत मिलने लगी. धीरे-धीरे दिल्ली सरकार ने CCTV की संख्या बढ़ानी शुरू कर दी. वर्ष 2015 में 70 में से 67 सीटें जीतकर जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो डेढ़ साल बाद 1483 वर्ग किलोमीटर में फैली दिल्ली में सरकार द्वारा 1.5 लाख CCTV कैमरे लगाने का काम शुरू हुआ था. वर्ष 2020 में जब दोबारा आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री ने फिर 1.5 लाख कैमरे लगाने का आदेश दिया था. दिल्ली सरकार की ओर से महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का वादा किया गया था.

आईजीआई एयरपोर्ट पर नहीं हैं CCTV कैमरे, सामान हो रहा चोरी
स्वतंत्रता दिवस : दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी


दुनिया के कुछ चुनिंदा शहर जहां प्रति वर्ग मील लगे हैं CCTV कैमरे

  • दिल्ली- 1826.6
  • लंदन, यूके- 1138.5
  • शेंजेन, चीन- 609.9
  • वूक्सी, चीन- 520.1
  • किंगडाओ, चीन- 415.8
  • शंघाई, चीन- 408.5
  • सिंगापुर- 387.6
  • चांगसा, चीन- 353.9
  • वुहान, चीन- 339
  • सियोल, साउथ कोरिया- 331.9
  • शिमेन, चीन- 228.7
  • मॉस्को, रूस- 210
  • न्यूयॉर्क, अमेरिका- 193.7
  • बीजिंग, चीन- 181.5
  • तइयुवान, चीन- 174.4
  • सुजो, चीन- 165.6
  • मुंबई- 157.4
  • मेक्सिको सिटी- 151.7
  • चैंगचुआन- 139.6
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.