सीएम केजरीवाल हादसे की रात से ही ले रहे जानकारी, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : आप विधायक

author img

By

Published : May 14, 2022, 7:37 PM IST

CM Kejriwal is taking information from night of accident strict action will be taken against the culprits

मुंडका मामले में परिजनों से मिलने संजय गांधी हॉस्पिटल पहुंचे विधायक मुकेश अहलावत का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हादसे के बारे में रात से ही जानकारी ले रहे हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी डिपार्टमेंट की लापरवाही के चलते इतना बड़ा हादसा हुआ है.

नई दिल्ली : मुंडका मामले में परिजनों से मिलने संजय गांधी हॉस्पिटल पहुंचे विधायक मुकेश अहलावत का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हादसे के बारे में रात से ही जानकारी ले रहे हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी डिपार्टमेंट की लापरवाही के चलते इतना बड़ा हादसा हुआ है.


मुंडका हादसे के बाद एक तरफ जहां अपनों की तलाश में लोग अस्पताल परिसर में बैठे हुए हैं. तो वही दूसरी ओर परिजनों से मिलने के लिए अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है. दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल में परिजनों से मिलने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक मुकेश अहलावत पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर से बात की और घायलों का भी हालचाल लिया. साथ ही जिन शवों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. उनकी शिनाख्त कराने की भी बात कही.

सीएम केजरीवाल हादसे की रात से ही ले रहे जानकारी, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : आप विधायक

मृतकों के परिजनों से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री की तरफ से मृतकों के लिए दस लाख और घायलों को पांच लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. मुकेश अहलावत ने कहा कि इसमें सभी डिपार्टमेंट के लोग दोषी हैं. सभी की लापरवाही के चलते इतना दर्दनाक हादसा हुआ है.

इसे भी पढ़ें : तीन साल में कई बड़े अग्निकांड देख चुकी दिल्ली, नहीं लिया कोई सबक

मुकेश अहलावत ने परिजनों से मुलाकात करने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री इस पूरे हादसे को लेकर रात से ही संपर्क में हैं. पल-पल की जानकारी खुद ले रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने इस हादसे में दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.