ETV Bharat / city

केजरीवाल ने किए सात नए चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन, कहा- अब दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 8:57 PM IST

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्लीवासियों को एक नई सौगात दी है. उन्होंने दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए सात डीटीसी डिपो में चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. यहां लोग अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज कर सकेंगे. इस मौके पर सीएम केजरीवाल के साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे.

delhi update news
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजघाट बस डिपो से सात अलग-अलग चार्जिंग स्टेशन का एक साथ उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि आज पूरी दिल्ली में ऐसे सात चार्जिंग स्टेशन शुरू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी बनाई थी. जिसमें गत वर्ष की तुलना में वर्ष 2022 में 57 फीसदी इजाफा हुआ है. इलेक्ट्रिक बस की खरीद में बढ़ोतरी हुई है. आने वाले दिनों में दिल्ली की सड़कों पर और इलेक्ट्रिक बस दौड़ती हुई नजर आएंगी.

चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करने के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो साल में 60,846 इलेक्ट्रिक व्हीकल दिल्ली में खरीदे गए हैं. जिसमें गत वर्ष 25,809 खरीदे गए थे, इस साल यानी वर्ष 2022 में सात महीने में 29,848 खरीदे गए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपनाना शुरू कर दिया है. 2022 में 9.3 फीसदी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदे गए हैं. जोकि गत वर्ष की तुलना में 57 फीसदी इजाफा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 के अंत तक दो हजार और इलेक्ट्रिक बसें आ जाएंगीं, अभी 150 इलेक्ट्रिक बसें हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में पहले से ही दो हजार चार्जिंग प्वाइंट हैं. उन्होंने कहा कि आज बसों के लिए 7 स्टेशन शुरू हो रहे हैं. स्लो स्टेशन पर 3 रुपए और फ़ास्ट चार्जिंग पे 10 रुपए प्रति यूनिट चार्ज लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक ऐप भी है. जिससे इनकी जानकारी हासिल की जा सकती है कि कहां पॉइंट खाली है. देशभर में यह अपनी तरह का पहला चार्जिंग स्टेशन है.

इन बस डिपो पर चार्जिंग स्टेशन हुआ शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.