ETV Bharat / city

दिल्ली को 24 घंटे पानी देने की तैयारी में सरकार, यमुना की सफाई के लिए चल रहा काम

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 9:21 PM IST

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी की आपूर्ति, सीवर लाइन, विश्व स्तरीय ड्रेनेज सिस्टम, यमुना की सफाई, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की.

delhi update news
यमुना की सफाई के लिए काम

नई दिल्ली : दिल्ली के हर घर को 24 घंटे नल का साफ पानी, सभी अनधिकृत कॉलोनियों के घरों को सीवर लाइन से जोड़ने और यमुना की सफाई करने को लेकर दिल्ली सरकार बेहद गंभीरता से काम कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लिया और अधिकारियों को सभी योजनाओं में तेजी लाने और समय सीमा के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिए.

दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्री और अधिकारियों के साथ दिल्ली जल बोर्ड की विभिन्न योजनाओं और दिल्ली ड्रेनेज सिस्टम की समीक्षा बैठक ली, जिसमें हर घर में 24 घंटे पानी की आपूर्ति, सीवर लाइन कनेक्शन और यमुना की सफाई शामिल है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने हर घर को सीवर लाइन से जोड़ने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने सीवर लाइन का कनेक्शन देने के लिए एक समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए, ताकि सबको कनेक्शन दिया जा सके.

केजरीवाल ने यमुना को साफ करने के लिए चल रहे प्लान पर चर्चा की. दिल्ली में मुख्य रूप से तीन ड्रेनेज हैं। दिल्ली सरकार ने प्लान बनाया है कि ड्रेनेज में जितना भी पानी आएगा, उस पानी को ट्रीट किया जाएगा और उसके बाद यमुना में डाला जाएगा. साथ ही, यह योजना बनी है कि जो गंदा पानी होगा, उसका उपयोग सिंचाई और ग्राउंड वाटर रिचार्ज में किया जाएगा, जिससे दिल्ली का ग्राउंड वाटर लेवल बेहतर हो सके.

delhi update news
यमुना में औद्योगिक कचरा गिराने वाली 86 इंडस्ट्री सील

दिल्ली में जलापूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार का कदम
दिल्ली में मौजूदा समय में करीब 986 एमजीडी पानी की आपूर्ति की जा रही है. इसे और बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. दिल्ली में मार्च 2021 तक करीब 920 एमजीडी पानी की आपूर्ति की जा रही थी. पिछले एक वर्ष में दिल्ली सरकार ने इसे बढ़ाकर 986 एमजीडी कर दिया है. दिल्ली सरकार इसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाने पर जोर दे रही है. इस प्रयासों से अप्रैल 2022 तक दिल्ली में पानी की आपूर्ति बढ़कर करीब 1020 एमजीडी तक हो जाएगी. इसी तरह, कार्य योजना पर काम करके मार्च 2023 तक दिल्ली में पानी की आपूर्ति का स्तर करीब 1110 एमजीडी तक पहुंचा दिया जाएगा और जून 2023 तक दिल्ली में जलापूर्ति बढ़कर करीब 1180 एमजीडी तक हो जाएगी. दिल्ली में जलापूर्ति को बढ़ाने के लिए सरकार दूसरे स्रोतों पर भी काम कर रही है, जिससे जलापूर्ति बढ़ सके. दिल्ली सरकार जलापूर्ति बढ़ाने के लिए सोनिया विहार, भागीरथी, नोएडा मोड़, अक्षरधाम, बुराड़ी पल्ला समेत विभिन्न जगहों पर करीब 200 ट्यूबवेल्स लगा रही है. अभी तक 111 का काम पूरा हो गया है और बाकी पर काम चल रहा है. स्थानीय यूजीआर में 87 ट्यूबवेल पर काम चल रहा है.दिल्ली में वर्तमान में 67.9 एमजीडी पानी को ट्रीट कर के दोबारा उपयोग में लिया जा रहा है. दिल्ली सरकार की योजना है कि मार्च 22 तक 107.9 एमजीडी तक इसे पहुंचा दिया जाए. साथ ही जून 2022 तक इसे 155.9, जुलाई 2022 तक 188.9, अक्टूबर 2022 तक 222.9, दिसंबर 2022 तक 241.4, जनवरी 2023 तक 480.4 और जून 2023 तक इसे 528.4 एमजीडी तक बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा है.
delhi update news
दिल्ली में जलापूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार का कदम

अनाधिकृत कॉलोनियों को सीवर नेटवर्क से जोड़ने का काम
सरकार जल्द से जल्द दिल्ली की सभी अनाधिकृत कॉलोनियों को 100 फीसद सीवर लाइन नेटवर्क से जोड़ने पर काम कर रही है. इसके लिए सभी अनाधिकृत कॉलोनियों के आउटफॉल प्वाइंट्स पर स्टॉर्म वाटर ड्रेन को दिल्ली जल बोर्ड के सीवरेज सिस्टम से जोड़ा जाना है. सभी अनाधिकृत कॉलोनियों को बहुत जल्द सीवर लाइन से जोड़ दिया जाएगा. अभी तक 630 अनाधिकृत कॉलोनियों में से 484 को सीवर लाइन से कनेक्ट कर दिया गया है.
यमुना में औद्योगिक कचरा गिराने वाली 86 इंडस्ट्री सील
दिल्ली में स्थित उद्योगों से निकलने वाले कचरे को यमुना में गिरने से रोकने और ग्राउंड में जाने से रोकने को लेकर दिल्ली सरकार गंभीर है. दरअसल, फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त कचरे को जमीन के अंदर डाल देती हैं या फिर नाले के जरिए यमुना में बहा देती हैं. यमुना के पानी में झाग बनने और पानी को दूषित करने में इसकी बहुत बड़ी भूमिका होती है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछली बैठक में साफ कहा था कि औद्योगिक कचरे को यमुना में गिरने से तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए. इसके बाद दिल्ली जल बोर्ड ने सभी इंडस्ट्री का मौका मुआयना किया था. अधिकारियों ने हर सप्ताह करीब 600 इंडस्ट्री का सर्वे किया और अभी तक 4375 इंडस्ट्री का सर्वे कर लिया गया है. दिल्ली सरकार से मिले निर्देश के बाद अधिकतर इंडस्ट्री में मानकों का पालन किया जा रहा है. लेकिन जिन इंडस्ट्री ने मानकों का पालन नहीं किया, उनको सील किया जा रहा है. अभी तक 86 इंडस्ट्री को मानकों का उल्लंघन करने पर सील कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें : गर्मी में 8 हजार मेगावॉट के पार जा सकती है बिजली की डिमांड

इसके अलावा, यमुना सफाई मिशन के तहत केजरीवाल सरकार विभिन्न मोर्चों पर काम कर रही है. सभी अनधिकृत कॉलोनियों को सीवर लाइन से जोड़ा जा रहा है, ताकि नालियों के जरिए आने वाला गंदा पानी यमुना में न गिरे. जेजे कॉलोनियों से निकलने वाली नालियों की टैपिंग की जा रही है. मौजूदा एसटीपी को उन्नत किया जा रहा है और नए एसटीपी भी बनाए जा रहे हैं. सभी प्रमुख नालों और उप-नालों की टैपिंग की जा रही है, जिसे नजफगढ़ और सप्लीमेंट्री ड्रेन में लाया जाएगा. सीईटीपी का उन्नयन किया जा रहा है और सभी औद्योगिक नालों की टैपिंग की जा रही है. एसडब्ल्यू नालों में जाने वाले सभी सीवरों को प्लग किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.