CM केजरीवाल की AAP विधायकों के साथ बैठक खत्म, 61 विधायक रहे मौजूद

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 2:19 PM IST

CM केजरीवाल ने बुलाई AAP विधायकों की बैठक
CM केजरीवाल ने बुलाई AAP विधायकों की बैठक ()

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास पर आज आप विधायकों के साथ बैठक की. 53 विधायक बैठक में पहुंचे, जबकि सत्येंद्र जैन को छोड़कर बाकी सभी विधायक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में मौजूद रहे.

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर पार्टी के विधायकों के साथ मीटिंग की, जिसमें कुल 61 विधायक मौजूद रहे. बैठक में आप के 53 विधायक पहुंचे, जबकि सत्येंद्र जैन को छोड़कर बाकी विधायक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल रहे. बता दें नई शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई रेड के बाद से दिल्ली का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच आप ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाया है.

CM केजरीवाल ने बुलाई AAP विधायकों की बैठक

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि AAP के सभी विधायक संपर्क में हैं. पार्टी के 53 विधायक मीटिंग में पहुंचे हैं. 7 विधायक दिल्ली के बाहर हैं और सत्येंद्र जैन जेल में हैं. मनीष जी हिमाचल में हैं. राम निवास गोयल अमेरिका में हैं.

8 विधायक इन वजहों से मीटिंग में उपस्थित नहीं हुए

  • मनीष सिसोदिया (हिमाचल)
  • सत्येंद्र जैन (जेल)
  • स्पीकर राम निवास गोयल (फॉरेन विजिट)
  • विनय कुमार (राजस्थान)
  • शिवचरण गोयल (राजस्थान)
  • गुलाब सिंह (गुजरात)
  • दिनेश मोहनिया (दिल्ली से बाहर)
  • मुकेश अहलावत (गुजरात)

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. वह आज हिमाचल के ऊना में एक सभा को संबोधित करेंगे. ऊना में सिसोदिया आम आदमी पार्टी की दूसरी गारंटी के बारे में जनता को बताएंगे. इस बाबत उना के एक फार्म हाउस में कार्यक्रम भी रखा गया है. उधर बुधवार को आप के सांसद संजय सिंह अपने साथ चार विधायक सोमनाथ भारती, अजय दत्त, संजीव झा, कुलदीप को लेकर पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीजेपी आप विधायकों को तोड़ना चाहती है. इसके एवज में 20 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है. हालांकि इस बाबत जब आप नेताओं से पूछा गया है कि वे उन बीजेपी नेताओं के भी नाम का खुलासा करें, जिन्होंने संपर्क कर खरीद-फरोख्त करनी चाही, तो फिलहाल उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. लेकिन इसके बाद ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास पर पार्टी की पीएसी की मीटिंग की. इसमें तय हुआ कि गुरुवार यानि आज विधायकों की बैठक बुलाई जाए.

ये भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

जिस तरह पिछले दिनों नई आबकारी नीति को लेकर आरोप-प्रत्यारोप, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड आदि हुई है, इस पर चर्चा के लिए शुक्रवार को विधानसभा सत्र भी बुलाया गया है, जिसमें सभी विधायक को शिरकत करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated :Aug 25, 2022, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.