ETV Bharat / city

देश को अमीर बनाना है तो फ्री शिक्षा और इलाज को फ्री-बी से न जोड़ें, स्वतंत्रता दिवस पर बोले CM केजरीवाल

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 3:24 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. उन्होंने इस दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाई और आनेवाली चुनौतियों का जिक्र किया. साथ ही साथ पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा.

केजरीवाल ने किया दिल्लीवासियों को संबोधित
केजरीवाल ने किया दिल्लीवासियों को संबोधित

नई दिल्लीः आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. आज 15 अगस्त के अवसर पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित विशेष कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ध्वजारोहण किया. केजरीवाल ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर एक रोडमैप खींचा और इस दिशा में दिल्ली सहित देश को आगे बढ़ने को संकल्प लेने को कहा.

सीएम केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि "मैं देख रहा हूं पिछले कुछ दिनों से पूरे देश भर के अंदर आजादी के 75वें सालगिरह को लेकर जोश और हर्षोल्लास का माहौल है. चारों तरफ देश भक्ति का माहौल है. यह समय है, उन शहीदों को याद करने का और उन लोगों को याद करने का जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान न्योछावर कर दिया. यह समय उन लोगों को याद करने का है, जिन्होंने कठोर संघर्ष करके जबरदस्त यातनाएं बर्दाश्त करके हमारे देश को आजाद करवाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई."

केजरीवाल ने किया दिल्लीवासियों को संबोधित

वहीं, उन्होंने फ्री की रेवड़ी के मामले पर अपनी राय रखते हुए पीएम और भाजपा के नेताओं पर निशाना साधा. कहा कि फ्री शिक्षा और इलाज की सुविधा को फ्री की रेवड़ी या फ्री-बी से जोड़कर ना देखा जाए. देश को अगर नंबर वन और अमीर बनाना है तो आज हमें पूरे देश में सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया करानी होगी. ताकि एक गरीब परिवार का बच्चा भी डॉक्टर और इंजीनियर बन सके. साथ ही मुफ्त इलाज की सुविधा भी लोगों को मुहैया कराना जरूरी है. विश्व में 39 देश हैं, जो अपने नागरिकों को शिक्षा और इलाज मुफ्त में मुहैया करा रहे हैं. तभी वह विश्व के सबसे विकसित और अमीर देश है.

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया. साथ यह भी कहा कि ऐसे अनगिनत नाम है जिन्होंने देश की आजादी के संघर्ष में ना सिर्फ भाग लिया, बल्कि देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आज आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में मैं उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को आदर के साथ याद करता हूं और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

ये भी पढ़ेंः सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ध्वजारोहण, पुलिस के अधिकारियों और जवानों को किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि "मैं उन लोगों को याद करता हूं और नमन करता हूं जिसने देश को आगे बढ़ाने के लिए, देश की तरक्की में और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. देश को याद करना एक बात थी लेकिन देश को आगे लेकर जाना दूसरी बात है. पिछले 75 साल में देश ने कई क्षेत्रों में तरक्की की है. आज उन सब तरक्कियों को सेलिब्रेट करने का दिन है, जो हमने हर क्षेत्र में हासिल की है. लेकिन हमें यह भी सोचना है कि आने वाले समय में देश के सामने कई चुनौती है जिसे पार पाना है."

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Aug 15, 2022, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.