ETV Bharat / city

सफाई के दावे, गंदगी में पड़ी काली बस्ती की कृष्णा कॉलोनी

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:35 PM IST

उत्तम नगर की काली बस्ती स्थित कृष्णा कॉलोनी में साफ-सफाई को लेकर एमसीडी काफी सजग दिखाई दे रही है, लेकिन साफ-सफाई के दौरान बरती जा रही लापरवाही के चलते अब भी काली बस्ती के लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं.

Cleanliness campaign started in Krishna colony of Kali Basti delhi
नालियों की गाद

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर की काली बस्ती स्थित कृष्णा कॉलोनी में साफ-सफाई को लेकर एमसीडी काफी सजग दिखाई दे रही है, लेकिन साफ-सफाई के दौरान बरती जा रही लापरवाही के चलते अब भी काली बस्ती के लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं.

कृष्णा कॉलोनी में साफ-सफाई अभियान शुरू
वहां की स्थानीय निवासी टिंकू रानी ने बताया कि एमसीडी नियमित रूप से नालियों की साफ-सफाई करवाती है, लेकिन सफाई करवाने के बाद वह नालियों की गाद को गलियों में ही छोड़ देती है, जिसकी वजह से उस गाद से काफी बदबू आती है और बीमारियां होने का भी डर बना रहता है. वहीं काली बस्ती स्थित कृष्णा कॉलोनी के प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि एमसीडी उनकी कॉलोनी में विकास के सभी कार्य करवा रही है, फिर चाहे वह अंधेरी गलियों में लाइट की व्यवस्था करनी हो या फिर ओवरफ्लो हो रही नालियों की सफाई.
नालियों की सफाई के बाद तुरंत गाद उठाने की लगाई गुहार
हालांकि इस दौरान उन्होंने एमसीडी और अपने निगम पार्षद से गुहार भी लगाई है कि वह लोग नाली की सफाई के बाद तुरंत उस गाद को उठा लें, जिससे कि वह गाद गली में न फैले और बदबू जैसी समस्या भी न पैदा हो.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.