ETV Bharat / city

सेवा सप्ताह दिवस: रोहिणी सेक्टर-24 में चलाया गया स्वच्छता अभियान

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 8:21 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है. इस दौरान अध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी द्वारा रोहिणी सेक्टर 24 में 'स्वच्छता अभियान' चलाया गया.

cleanliness-campaign-in-rohini-sector-24
रोहिणी सेक्टर 24 में 'स्वच्छता अभियान' चलाया गया

नई दिल्ली: भाजपा द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 इलाके में स्थानीय लोगों द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. इस स्वच्छता अभियान में बीजेपी जिला उत्तर पश्चिमी अध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया.

रोहिणी सेक्टर-24 में 'स्वच्छता अभियान'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर देशभर में सेवा सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है. जगह-जगह भाजपा द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आज यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली सहित देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें भाजपा जिला उत्तर पश्चिमी अध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी ने भी हिस्सा लिया और इस स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी भागीदारी दिखाई. इस दौरान लोगों ने सड़कों पर झाडू चलाया और सभी लोगों को अपने आस पास साफ सफाई रखने का संदेश दिया. इस स्वच्छता अभियान का आयोजन स्थानीय आरडब्ल्यूए द्वारा किया गया.




दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में आयोजित इस स्वच्छता अभियान में कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा के इंतज़ाम भी देखने को मिले. इस दौरान अधिकतर लोगों का यही कहना था कि लोगों में सामाजिक जागरूकता की कमी है और इसी मकसद से इस स्वच्छता अभियान की योजना बनाई गई ताकि लोगों में यह संदेश जाए कि हमे अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए खुद की सहभागिता दिखाना जरूरी है. इस स्वच्छता अभियान में भारी संख्या में लोगों ने अपनी भागीदारी दिखाई और साथ ही कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की.

गौरतलब है कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इसी सेवा सप्ताह दिवस के उपलक्ष्य में पीएम मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.