ETV Bharat / city

क्रूज़ ड्रग्स केस में आर्यन ख़ान को क्लीनचिट, 14 आरोपियों के खिलाफ NCB ने दाखिल की चार्जशीट

author img

By

Published : May 27, 2022, 5:19 PM IST

शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को बहुचर्चित ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है. जिस केस में जमानत तक NCB नहीं होने दे रही थी. उसी केस में अब NCB ने आर्यन ख़ान के खिलाफ कोई सबूत और कोई तथ्य न होने की बात कहते हुए क्लीनचिट दे दी है.

clean-chit-to-aryan-khan-in-cruise-drugs-case-ncb-files-chargesheet-against-accused
clean-chit-to-aryan-khan-in-cruise-drugs-case-ncb-files-chargesheet-against-accused

नई दिल्ली : बॉलीवुड के किंग ख़ान यानी शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को बहुचर्चित ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है. जिस केस में जमानत तक NCB नहीं होने दे रही थी. उसी केस में अब NCB ने आर्यन ख़ान के खिलाफ कोई सबूत और कोई तथ्य न होने की बात कहते हुए क्लीनचिट दे दी है. NCB ने की गठित SIT ने आर्यन ख़ान समेत 6 आरोपियों के खिलाफ तथ्य और सबूत न होने की बात कहते हुए उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल न करने का फैसला किया.

मुंबई के क्रूज ड्रग्स केस में ड्रग्स का कारोबार करने का आरोप लगाकर NCB ने आर्यन खान को गिरफ्तार करके महीने भर तक ऑर्थर रोड जेल में कैद रखा था. अब कोर्ट में पेश करीब 6000 पन्नों की चार्ज शीट में आर्यन ख़ान का नाम नहीं है. आर्न खान समेत 6 लोगों को इस केस में क्लीन चिट दे दी गई है.

क्रूज़ ड्रग्स केस में आर्यन ख़ान को क्लीनचिट, 14 आरोपियों के खिलाफ NCB ने दाखिल की चार्जशीट

NCB के एक बड़े अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि आर्यन खान को क्लीन चिट मिली है. इन 6 आरोपियों के खिलाफ कोई भी सबूत व तथ्य नहीं मिले. जिसके बाद NCB ने इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं किया.

क्रूज़ ड्रग्स केस में आर्यन ख़ान को क्लीनचिट, 14 आरोपियों के खिलाफ NCB ने दाखिल की चार्जशीट
क्रूज़ ड्रग्स केस में आर्यन ख़ान को क्लीनचिट, 14 आरोपियों के खिलाफ NCB ने दाखिल की चार्जशीट
ईटीवी भारत से बात करते हुए NCB के डीजी एसएन प्रधान ने बताया कि एसआईटी ने जांच की. संदेह की बजाय प्रमाणों के आधार पर जांच की गई. एसआईटी की जांच के आधार पर 14 आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है. जबकि आर्यन ख़ान समेत 6 लोगों के खिलाफ कोई तथ्य और कोई सबूत न मिलने पर इन्हें क्लीनचिट दे दी गई है.
क्रूज़ ड्रग्स केस में आर्यन ख़ान को क्लीनचिट, 14 आरोपियों के खिलाफ NCB ने दाखिल की चार्जशीट
क्रूज़ ड्रग्स केस में आर्यन ख़ान को क्लीनचिट, 14 आरोपियों के खिलाफ NCB ने दाखिल की चार्जशीट




NCB के डीडीजी संजय कुमार सिंह ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर हमने जांच की. 14 लोगों के खिलाफ सबूत पाए गए हैं और उनके खिलाफ शिकायत दी गई है. उन्होंने बताया कि आर्यन समेत छह लोगों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले. इसलिए उनके खिलाफ केस नहीं फाइल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.