ETV Bharat / city

तमिलनाडु: CISF ने थर्मल पावर स्टेशन में बुझाई आग, 17 लोगों का किया रेस्क्यू

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 8:28 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 10:50 PM IST

तमिलनाडु के कडलूर जिले स्थित एनएलसी थर्मल पावर स्टेशन में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर तैनात सीआईएसएफ फायर सर्विस विंग के कर्मियों ने फायर टेंडर और फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाया गया.

CISF overcomes fire in thermal power station in Tamil Nadu
सीआईएसएफ

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कडलूर जिले स्थित एनएलसी थर्मल पावर स्टेशन में लगी आग को बुझाने के लिए सीआईएसएफ फायर सर्विस विंग के कर्मियों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जिसमें सीआईएसएफ कर्मियों ने ना सिर्फ आग पर काबू पाया, बल्कि वहां फंसे 17 घायल लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया.

CISF ने पाया आग पर काबू



धमाके के कारण बॉयलर में लगी आग

दिल्ली मुख्यालय से सीआईएसएफ के एआईजी अखिलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि यह आग एक धमाके के कारण थर्मल पावर स्टेशन के एक बॉयलर में लगी थी. जिसके बाद मौके पर तैनात सीआईएसफ फायर सर्विस विंग के कर्मियों ने फायर टेंडर और फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लग गए. इसी बीच आग लगने की सूचना सभी अधिकारियों और सीआईएसफ फायर विंग के अन्य फायर स्टेशनों पर भी दे दी गई. उन्होंने बताया कि आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सीआईएसएफ ने आग पर काबू पा लिया और घायल हुए 17 लोगों का रेस्क्यू कर उनका फर्स्ट एड किया, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


एनएलसी मैनेजमेंट ने की सीआईएसएफ की तारीफ

हालांकि, पावर स्टेशन में आग लगने से पहले हुए धमाके के कारण की जांच की जा रही है कि धमाका कैसे और किस वजह से हुआ. वहीं सीआईएसएफ के कार्य को देखते हुए एनएलसी मैनेजमेंट ने भी सीआईएसएफ कर्मियों की तारीफ की है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.