ETV Bharat / city

पुष्प विहार में क्रिसमस पर सजा चर्च, कोरोना खत्म होने की मांगी दुआ

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 9:59 PM IST

दिल्ली के पुष्प विहार चर्च में क्रिसमस का सेलिब्रेशन (celebration of christmas) किया गया. इस खास अवसर पर बच्चे भी चर्च पहुंचे हुए थे. उन्होंने सैंटा से विश मांगी की कोरोना खत्म हो जाए.

पुष्प विहार में चर्च
पुष्प विहार में चर्च

नई दिल्ली : बच्चे क्रिसमस (christmas celebration by children in delhi) का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वे मानते हैं कि सैंटा आएगा और उनके लिए ढेर सारे गिफ्ट लाएगा. क्रिसमस एक बड़ा त्योहार है, जिसे ठंडियों में मनाया जाता है. इस दिन लोग सांस्कृतिक अवकाश का लुत्फ उठाते हैं. इस अवसर पर सभी सरकारी (स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण केन्द्र आदि) तथा गैर-सरकारी संस्थान बंद रहते हैं.

चर्च में पहुंचे ज्यादातर बच्चों का यही कहना था कि इस बार उन्होंने गॉड से यही प्रार्थना की है कि कोरोना महामारी (corona pandemic) से मुक्ति मिले. पुष्प विहार स्थित चर्च में काफी संख्या में बच्चे उत्साहित नजर आए. बच्चों के अंदर विश्वास था कि सैंटा क्लॉज (santa clause) आएगा और उन्हें गिफ्ट देगा. वीडियो में दी गई तस्वीरें साउथ दिल्ली के पुष्प विहार स्थित एक चर्च की हैं, जहां चर्च को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चर्च के अंदर बेहद शांति देखने को मिली. लोग आ रहे थे और प्रार्थना कर रहे थे. वहीं बच्चे कैंडल लेकर प्रार्थना करते हुए दिखाई दिए.

पुष्प विहार स्थित चर्च को दुल्हन की तरह सजाया गया


क्रिसमस ईसाइयों के लिए बेहद ही खास पर्व होता है. क्रिसमस उनके लिए सबसे बड़ा महापर्व होता है. इस मौके पर चर्च को पूरी तरह से सजाया गया था. सभी धर्मों के लोगों ने गाॅड ईशु के सामने प्रार्थना की. चर्च के फादर ने कहा कि कोरोना महामारी इस देश से जल्दी चली जाए क्योंकि इस महामारी ने सभी जगह आतंक फैला रखा है.

ये भी पढे़ं: क्रिसमस ईव पर दुल्हन की तरह सेक्रेड हार्ट चर्च को सजाया गया, मोमबत्तियां जलाकर प्रार्थना कर रहे लोग

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.