ETV Bharat / city

राम नवमी : द्वारका इस्कॉन में पपेट वर्कशॉप में बच्चे दिखाएंगे अपना हुनर, गोपी डॉट्स स्टॉल है आकर्षण का केंद्र

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 8:23 AM IST

Children will show their skills in Puppet Workshop in Dwarka ISKCON Gopi Dots stall is center of attraction
Children will show their skills in Puppet Workshop in Dwarka ISKCON Gopi Dots stall is center of attraction

द्वारका स्थित रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिरमें दो दिवसीय राम नवमी महोत्सव का आयोजन बहुत धूमधाम से किया जा रहा है. शनिवार की सुबह साढ़े 9 बजे मंगल यज्ञ से इसकी शुरुआत की गई. रविवार सुबह संगीत नाटक अकादमी व पद्मश्री से सम्मानित दादी पद्मजी की पपेट वर्कशॉप महोत्सव के आकर्षण का केंद्र रहेगी.

नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका स्थित रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिरमें दो दिवसीय राम नवमी महोत्सव का आयोजन बहुत धूमधाम से किया जा रहा है. शनिवार की सुबह साढ़े 9 बजे मंगल यज्ञ से इसकी शुरुआत की गई. रविवार सुबह संगीत नाटक अकादमी व पद्मश्री से सम्मानित दादी पद्मजी की पपेट वर्कशॉप महोत्सव के आकर्षण का केंद्र रहेगी. साढ़े 10 बजे शुरू होने वाले इस वर्कशॉप में 8 से 14 वर्ष के बच्चे अपना हुनर दिखाएंगे. बच्चे सीता-राम और लक्ष्मण के किरदारों को पपेट शैली में प्रस्तुत करके खास संदेश देंगे. इसके बाद शाम के समय भगवान श्रीराम पर आधारित नाट्य चित्रण पेश किया जाएगा.

अहंकार, लोभ, काम और क्रोध रूपी भीतरी शत्रुओं ने मानव को इस कदर जकड़ रखा है कि उसका व्यक्तित्व विकास बाधित हो गया है. राम नवमी के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की शिक्षाओं और उनके चरित्र से प्रेरणा लेकर ही उन दोषों से मुक्ति प्राप्त हो सकती है. रविवार को जानी-मानी रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा भी रंग-बिरंगे रंगों से रंगोली सजाकर महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगी.

राम नवमी : द्वारका इस्कॉन में पपेट वर्कशॉप में बच्चे दिखाएंगे अपना हुनर, गोपी डॉट्स स्टॉल है आकर्षण का केंद्र


शाम 4 बजे कीर्तन की शुरुआत से महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आरंभ होगा. गोपाल फन स्कूल के बच्चे अपने डांस शो में कलात्मक मुद्राओं के माध्यम से यह बताने का प्रयास करेंगे कि अच्छाई से बुराई पर किस तरह जीत हासिल की जा सकती है. थोड़ा फन टाइम भी यहां बिता सकें इसके लिए ‘सेल्फी प्वाइंट’ की व्यवस्था की गई है. जहां सेल्फी लेकर यहां से अद्भुत यादें अपने फोन में सहेजी जा सकें. इसके अलावा बच्चे नन्हें राम-लक्ष्मण बनकर अपने हुनर की झलक देंगे. गोपी डॉट्स स्टॉल भी युवतियों एवं महिलाओं के आकर्षण का केंद्र रहेगा.

Children will show their skills in Puppet Workshop in Dwarka ISKCON Gopi Dots stall is center of attraction
राम नवमी : द्वारका इस्कॉन में पपेट वर्कशॉप में बच्चे दिखाएंगे अपना हुनर, गोपी डॉट्स स्टॉल है आकर्षण का केंद्र

इसे भी पढ़ें : रहें सावधान! दिल्ली से सीकरी मंदिर पूजा करने पहुंचे एक परिवार काे काेल्ड ड्रिंक पिलाकर लूटा

शाम 5 बजे भगवान के श्री विग्रहों को सुगंधित पुष्पों से सुसज्जित भव्य पंडाल में स्थापित किया जाएगा. इसके बाद 108 दिव्य द्रव्यों से भगवान का महाभिषेक किया जाएगा. 1008 विविध व्यंजनों से भगवान को भोग लगाया जाएगा. भक्तों के लिए रामसेतु का ढांचा भी पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.