ETV Bharat / city

दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की राजनीतिः आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल काे बताया हीराे!

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 8:17 PM IST

आदेश गुप्ता
आदेश गुप्ता

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों सियासी माहौल पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच आज दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP President Adesh Gupta) और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. साेमवार काे मुख्यमंत्री (Chief Minister Arvind Kejriwal) द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में उठाये गये मुद्दाें पर पलटवार कर रहे थे.

नई दिल्लीः दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ( Delhi BJP President Adesh Gupta) ने मंगलवार काे दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. प्रेस कांफ्रेंस में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी भी मौजूद थे.

आदेश गुप्ता ने कहा कि फ्री रेवड़ी बांटने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने साेमवार काे जिस तरह से बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे. उसी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज तक राजधानी दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया. जिसके कहते दिल्ली ने नागरिकों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिल पा रहा है. दिल्ली में एक भी गरीब, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसे मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिला हो.

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता की प्रेस कांफ्रेंस.

दिल्ली में सभी 1797 कच्ची कॉलोनियों में पीने का साफ पानी पहुंचाने की बात करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी तक महज 353 कॉलोनियों में ही नल से जल पहुंचा पाए हैं. जो उनकी कार्यशैली को दर्शाता है. बीते आठ साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा कुल 39 योजनाएं बनाई गई हैं, लेकिन किसी भी योजना का लाभ आज वर्तमान समय में दिल्ली की जनता को नहीं मिल रहा है. जो दर्शाता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली कैसी है.

इसे भी पढ़ेंः दोस्तवाद और परिवारवाद बंद करके भारतवाद की हो शुरुआतः अरविंद केजरीवाल

आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वह घोषणा में हीरो (Delhi CM Hero in Announcement) हैं, पोस्टर में हीरो हैं, टीवी और रेडियो के हीरो हैं लेकिन काम में पूरी तरीके से जीरो हैं. दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सभी दावे आज झूठे साबित हुए हैं. जिस तरह से सीएजी की रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितताओं की बात सामने आ रही है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली सरकार के द्वारा अपने कार्यकाल में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.