ETV Bharat / city

गाजीपुर मुर्गा मंडी: बॉर्डर बंद होने से सस्ते हुए मुर्गे

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:09 AM IST

दिल्ली के बॉडरों के बंद होने की वजह से गाजीपुर मुर्गा मंडी में मुर्गों की बिकरी कम हो गई है, जिसको लेकर मुर्गा व्यापारियों का कहना है कि अब मुर्गों को सस्ते में बेचना पड़ रहा है.

Chicken becomes cheaper in Ghazipur Chicken Market due to the closure of Delhi borders
बॉर्डर बंद होने से मंडी में सस्ते हुए मुर्गे

नई दिल्ली: किसानों के प्रदर्शन की वजह से बॉर्डर बंद होने का मुर्गा खाने के शौकीनों को बड़ा फायदा हो रहा है. जिसको लेकर गाजीपुर मुर्गा मंडी के आढ़तियों का कहना है कि इसकी वजह से मुर्गे सस्ते बेचने पड़ रहे हैं.

बॉर्डर बंद होने से मंडी में सस्ते हुए मुर्गे

माल और ग्राहक दोनों लेट

गाजीपुर मुर्गा मंडी व्यापारी एसोसिशन के महासचिव सलीम बताते हैं कि इस मंडी में करीब 90 फीसदी माल हरियाणा से आता है और बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश से ग्राहक आते हैं. ऐसे में बॉर्डर बंद होने के साथ कई वजह से इन दिनों माल और ग्राहक दोनों ही देर से आ रहे हैं. दोनों को ही यहां तक आने में काफी लंबा चक्कर लगा के आना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:- गाजीपुर मुर्गा मंडी को खोलने का आदेश, सैम्पल्स में नहीं हुई थी बर्ड फ्लू की पुष्टि

देरी ने कर दिया सस्ता

सलीम का कहना है कि बर्ड फ्लू की वजह से हुई बंदी के बाद अब माल की आवक पहले जैसी हो गई है. अब यहां लगभग 100 ट्रक माल आने लगा है. लेकिन ग्राहक के देर से आने की वजह से उन्हें माल को सस्ते में बेचना पड़ रहा है. उनका कहना है कि पहले जहां थोक में 90 रुपये प्रतिकिलो तक माल बिक का रहा था, वहीं अब 65 रुपये में माल बेचना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.