ETV Bharat / city

साढ़े 14 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद, चेन्नई कस्टम ने पकड़ा

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 12:43 PM IST

चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने साढ़े 14 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है. 10 फरवरी को दुबई जा रहे एक हवाई यात्री की तलाशी में उसके पास से यूएस डॉलर और एईडी बरामद किया है.

chennai customs arrested with foreign currency of high amount
chennai customs arrested with foreign currency of high amount

नई दिल्ली : चेन्नई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई जा रहे हवाई यात्रियों के पास से साढ़े 14 लाख रुपये से ज्यादा के यूएस डॉलर और एईडी बरामद किया है, जिसे कस्टम की टीम ने जब्त कर लिया है.

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता ने शनिवार को जानकारी दी कि चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई में 10 फरवरी को फ्लाइट नम्बर 6E-65 से दुबई जा रहे एक हवाई यात्री की तलाशी में उसके पास से यूएस डॉलर और एईडी बरामद किया है.

बरामद विदेशी मुद्रा की कीमत भारतीय रुपयों में 14 लाख 57 हजार बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपी यात्री विदेशी करेंसी के उसके पास होने से संबंधित कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स भी नहीं दे पाया, जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत बरामद विदेशी मुद्रा को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.