ETV Bharat / city

चेन्नई कस्टम ने दुबई से आए सोना तस्कर को 19.70 लाख के सोने के साथ किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 10:34 PM IST

चेन्नई कस्टम ने दुबई से आए एक यात्री को सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा है. आरोपी गोल्ड पेस्ट को अपने रेक्टम में छुपाकर ले जा रहा था. पुलिस ने कस्टम एक्ट के तहत बरामद सोने को जब्त कर लिया है. बरामद किए गए सोने की कीमत लगभग 20 लाख बताई गई है.

Chennai Custom arrested gold smuggler of Dubai with gold of 19.70 lakhs rupees
चेन्नई कस्टम सोना जब्त चेन्नई कस्टम सोना तस्कर अरेस्ट गोल्ड पेस्ट रेक्टम गोल्ड स्मगलिंग रेक्टम

नई दिल्ली: चेन्नई कस्टम ने दुबई से आए एक यात्री को सोने की स्मगलिंग के आरोप में पकड़ा है. आरोपी के पास से कस्टम अधिकारियों ने 375 ग्राम सोना बरामद किया है. जिसकी कीमत 19 लाख 70 हजार रुपये है.

रेक्टम में छुपा कर ले जा रहा था गोल्ड पेस्ट

दिल्ली कस्टम प्रवक्ता के मुताबिक कस्टम अधिकारियों को इस यात्री पर उस दौरान शक हो जब वह टर्मिनल एरिया से एग्जिट कर रहा था. शक के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने इसकी जांच की, जिस दौरान इसके पास से गोल्ड पेस्ट के छोटे छोटे 5 पैकेट बरामद हुए. जो उसने अपने रेक्टम में छुपा रखे थे. गोल्ड पेस्ट से सोना एक्सट्रैक्ट करने के बाद कस्टम अधिकारियों को 24 कैरेट का 375 ग्राम सोना बरामद हुआ.


पूछताछ में यात्री अधिकारियों को कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया. वहीं यात्री से अभी भी पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.