ETV Bharat / city

चेन्नई कस्टम ने 78 लाख से ज्यादा रुपये के सोने समेत यात्री को किया अरेस्ट

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 4:00 PM IST

Chennai Custom arrested an air passenger with gold worth over 78 lakh rupees
चेन्नई एयर कस्टम गोल्ड फॉइल क्राइम न्यूज सोना हवाई यात्री

चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने कुछ दिन पहले दुबई से आए एक यात्री को बैगेज टर्मिनल पर 1 किलो 450 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है. उस सोने की कीमत 78 लाख 40 हजार बताई जा रही है.

नई दिल्ली: चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने कुछ दिन पहले दुबई से आए एक यात्री को बैगेज टर्मिनल पर 1 किलो 450 ग्राम सोने के साथ पकड़ा है. उस सोने की कीमत 78 लाख 40 हजार बताई जा रही है.

सोना जब्त कर यात्री को किया गिरफ्तार


चेकिंग के दौरान बरामद हुईं गोल्ड फॉइल्स

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी यात्री कुछ दिन पहले दुबई से आया था. लेकिन शनिवार को वो अपने हाउसहोल्ड सामान की क्लीयरेंस कराने के लिए बैगेज टर्मिनल पर पहुंचा. तभी कस्टम अधिकारियों ने कार्टून बॉक्स की जांच के लिए एक बॉक्स खोला, जिसमें अधिकारियों ने पाया कि उसमें बेडस्प्रेड और खिलौने रखे हुए हैं.

Chennai Custom arrested an air passenger with gold worth over 78 lakh rupees
आरोपी यात्री के पास से बरामद की गई सोने की फॉइल्स

बेडस्प्रेड को देखने के बाद अधिकारियों को वह संदिग्ध लगा, जिसके बाद उन्होंने कार्डबोर्ड से ढके उस बेडस्प्रेड को खोलकर देखा तो उसमें से गोल्ड फॉइल्स (स्वर्ण पत्र) बरामद हुईं. इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने सभी बॉक्स को खोलकर देखा तो उन सभी में से कुल 10 गोल्ड फॉइल्स बरामद हुईं, जिनका कुल वजन 1 किलो 450 ग्राम हुआ.


सोना जब्त कर यात्री को किया गिरफ्तार

कस्टम अधिकारियों ने फौरन इस सोने के बारे में जब यात्री से पूछा तो वो कोई जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद अधिकारियों ने उसे कस्टम एक्ट 1962 के तहत जब्त कर लिया. वहीं यात्री को भी गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.