ETV Bharat / city

रघुबीर नगर में चीटर गिरोह का भंडाफोड़

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 10:40 AM IST

दिल्ली की रघुबीर नगर पुलिस ने चीटर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Cheater gang busted in delhi Raghubir Nagar
Cheater gang busted in delhi Raghubir Nagar

नई दिल्ली: रघुवीर नगर चौकी पुलिस ने ठगों के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया, जो लोगों को नकली नोट का लालच देकर उनसे सोने की ज्वेलरी ठग लिया करते थे. पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

23 तारीख को रघुबीर नगर चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल सुधीर को एक महिला से यह जानकारी मिली कि उसके साथ ठगी हुई है और इस दौरान उसे नकली नोटों का बंडल देकर कोई उसके मंगलसूत्र और कान की बाली ठग ले गया. इस शिकायत के बाद कॉन्स्टेबल सुधीर ने शिकायतकर्ता को बाइक पर बिठाकर इलाके में अलग-अलग जगहों पर इन ठगों को ढूंढना शुरू किया, तभी चमेली पार्क के पास शिकायतकर्ता ने ठगों के गिरोह के एक पुरुष सदस्य को पहचान लिया. उस आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से उस महिला का मंगलसूत्र बरामद हो गया. इसके बाद मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी गई इस बीच गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गिरोह में शामिल महिला उसकी पत्नी है साथ ही उसने अपनी पत्नी और एक साथी के साथ मिलकर 15 तारीख को बिहारी मंडी में भी ठगी की ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिसके दौरान मंगलसूत्र और कान की बाली ठगी गई थी इसके बाद रघुबीर नगर चौकी पुलिस के हेड कांस्टेबल अशोक हेड कांस्टेबल परवीन हेड कांस्टेबल मोनिका कांस्टेबल सुधीर कांस्टेबल सुरेश कांस्टेबल राकेश चौधरी की टीम गठित की गई जिसका नेतृत्व चौकी इंचार्ज एसआई संदीप मलिक कर रहे थे इस बीच पुलिस ने उस उस पीड़ित से भी मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद उस मामले में भी एफ आई आर दर्ज की गई इसके बाद टीम ने इस मामले के बाकी दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: सराय रोहिल्ला : महिला को चाकू मारकर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

साथ ही ठगी हुई ज्वेलरी भी बरामद कर ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दीपक आरती और सतीश है दीपक और सतीश पर पहले से ठगी के एक एक मामले दर्ज हैं पुलिस ने इनके कब्जे से सोने की दो कान की बाली दो मंगलसूत्र पेपर के बंडल भी बरामद किया है जिसपर ऊपर एक नोट रख देते जिससे ये नोटों का बंडल लगता और इसे दिखाकर ही लोगों को झांसे में लेते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.