ETV Bharat / city

जाली स्टैंप का इस्तेमाल कर दस्तावेज बनाने के आरोप में चीटर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 3:44 PM IST

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में छावला पुलिस टीम ने एक चीटर को गिरफ्तार किया है, जो जाली स्टैम्प का इस्तेमाल कर जाली डॉक्यूमेंट बनाने का काम करता था.

cheater arrested in chhawla delhi
चीटर गिरफ्तार

नई दिल्ली: छावला थाना की पुलिस टीम ने एक चीटर को गिरफ्तार किया है. जो जाली स्टैम्प का इस्तेमाल कर जाली डॉक्यूमेंट बनाने का काम करता था. इसके पास से विधायक के स्टैंप के साथ दिल्ली सरकार की नोटरी, प्राईवेट स्कूल के प्रिंसिपल का स्टैंप, प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर का स्टैंप और जाली दस्तावेज बरामद किए गए. इसकी पहचान अतुल कुमार के रूप में हुई है, जो गोयला डेयरी के कुतुब विहार फेस वन का रहने वाला है.

चीटर गिरफ्तार

साइबर कैफे से गिरफ्तार
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने इस बारे में बताया कि छावला एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देखरेख में हेड कांस्टेबल अश्वनी और कॉन्स्टेबल रामस्वरूप की टीम ने झंकार रोड से इसे गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. छावला थाना में यह मामला दर्ज करवाया गया था कि कुतुब विहार के झंकार रोड स्थित एक साइबर कैफे का संचालक जाली नोटरी और सिग्नेचर का इस्तेमाल कर दस्तावेज बना रहा है.

पढ़ें: डाबड़ी में ATM काटकर उड़ाए थे 19 लाख रुपये, पुलिस ने मेवात से मास्टर माइंड को पकड़ा

कई जाली स्टैंप और दस्तावेज बरामद
इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल अश्वनी और कॉन्स्टेबल रामस्वरूप की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की और इंटरनेट साइबर कैफे के संचालक को धर दबोचा जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.