ETV Bharat / city

शैक्षणिक संस्थानों के पास शराब के ठेके, नियमों का उल्लंघन : चौधरी अनिल कुमार

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 9:12 PM IST

पूर्वी दिल्ली के आचार्य निकेतन में शराब के ठेके का पिछले चार दिन से चल रहे विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता, RWA और मार्केट एसोसिएशन के लोगों को समर्थन करने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार पहुंचे.

Chaudhary Anil protest against new liquor policy in delhi
Chaudhary Anil protest against new liquor policy in delhi

नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार पिछले चार दिनों से शराब ठेके का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं, RWA और मार्केट एसोसिएशन के लोगों के समर्थन में पूर्वी दिल्ली के आचार्य निकेतन पहुंचे.


अनिल कुमार ने वहां मौजूद क्षेत्रीय निवासियों और मार्केट एसोसिएशन के लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर शराब का ठेका खुलने नहीं देंगे. अनिल कुमार ने कहा कि आचार्य निकेतन में चल रहे शैक्षिक संस्थान के नीचे शराब का ठेका खोलना पूरी तरह आबकारी नीति के नियमों का उल्लंघन करना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के शराब मंत्री मनीष सिसोदिया शिक्षा मंत्री भी हैं. यही कारण है कि मनीष सिसोदिया नियमों को ताक पर रखकर राजधानी में रिहायशी क्षेत्रों और शैक्षणिक संस्थानों के नजदीक शराब के ठेके खोल रहे हैं. शायद इसलिए ही दिल्ली सरकार ने युवाओं की शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 वर्ष की है.

मनीष सिसोदिया कर नियमों का उलंघन, शैक्षणिक संस्थानों के पास शराब के ठेके - चौधरी अनिल कुमार

पढ़ें- संगम विहार में शराब के ठेके का विरोध

प्रदर्शन में शामिल RWA पदाधिकारी और मार्केट एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने बताया कि आचार्य निकेतन में किस जगह पर ठेका खोला जा रहा है. उसके 100 मीटर के दायरे में स्कूल, रिहायशी कॉलोनी, केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट और कई कोचिंग संस्थाएं हैं. ऐसे में आचार्य निकेतन में ठेका खोलना नियमों का उल्लंघन है. स्थानीय लोगों की मांग है कि इस ठेके का टेंडर तुरंत रद्द किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.