ETV Bharat / city

वीकेंड कर्फ्यू: साउथ ईस्ट दिल्ली में 283 चालान और 143 मामले दर्ज

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 3:17 PM IST

weekend curfew violation in south east delhi
वीकेंड कर्फ्यू साउथ ईस्ट दिल्ली

दक्षिण पूर्वी जिले में वीकेंड कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर 283 चालान और 143 मामले दर्ज किए गए हैं.

नई दिल्ली: बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है जो शुक्रवार रात 10:00 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 5:00 बजे तक है. वहीं इस दौरान वीकेंड कर्फ्यू को सख्ती से लागू कराया जा रहा है और इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिले में भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ करवाई की जा रही है.

वीकेंड कर्फ्यू साउथ ईस्ट दिल्ली

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि जिले में वीकेंड कर्फ्यू को जिले में सख्ती से लागू कराया जा रहा है. इसके लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है. वहीं इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिले में शनिवार को कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर 283 चालान किए गए. वहीं नियमों का उल्लंघन करने पर 143 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन काटे 2432 चालान, 164 गिरफ्तार, 363 FIR


बता दें राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बीते 3 दिनों से लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना के साढ़े 25 हजार मामले 24 घंटे में रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं इसके रोकथाम के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है जिसको पुलिस सख्ती से लागू करवा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.