ETV Bharat / city

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आरके पुरम में किया सांकेतिक रावण वध

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 9:30 PM IST

राजधानी में विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने रावण को आग लगाकर सांकेतिक वध किया. इस दौरान उनके साथ कई नेता और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे.

http://10.मीनाक्षी लेखी ने आरके पुरम में किया सांकेतिक रावण वध10.50.70//delhi/15-October-2021/ravanvadh4file_15102021201820_1510f_1634309300_281.jpg
मीनाक्षी लेखी ने आरके पुरम में किया सांकेतिक रावण वध

नई दिल्ली: राजधानी के आरके पुरम में रामलीला कमेटी द्वारा रावण वध का कार्यक्रम रखा गया. विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने रावण को आग लगाकर सांकेतिक रावण वध किया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. कार्यक्रम में राम कथा भी सुनाई गई. इस कार्यक्रम में BJP, RSS और VHP के कई शीर्ष नेता पहुंचे.

रावण वध के दौरान दिल्ली में प्रदूषण न फैले, लिहाजा इस बार पटाखों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया गया. ईको फ्रेंडली कागज से बने रावण को जलाकर दशहरा त्योहार मनाया गया.

मीनाक्षी लेखी ने आरके पुरम में किया सांकेतिक रावण वध

इसे भी पढ़ें:असत्य पर सत्य की जीत, केजरीवाल के तीर से हुआ रावण वध


आरके पुरम रामलीला कमेटी द्वारा हर साल रामलीला का मंचन कराया जाता था और फिर दशहरे के दिन रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण का पुतला जलाया जाता था, लेकिन कोरोना काल और उसके कारण DDMA की गाइडलाइन की वजह से इस बार रामलीला का मंचन नहीं कराया गया.

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि के बाद विसर्जन का सिलसिला शुरू, घाटों पर अव्यवस्थाओं का अंबार

रामलीला ना होने के कारण आरके पुरम निवासी थोड़े मायूस थे, लेकिन आज रावण वध का कार्यक्रम होने से लोग काफी खुश दिखाई दिए. बड़ी संख्या में लोग इस रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण वध को देखने के लिए आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.