ETV Bharat / city

देखिए NDMC-सीलमपुर-महरौली-निजामुद्दीन में आजादी के रंग, ईटीवी भारत के संग

author img

By

Published : Aug 16, 2020, 4:39 AM IST

NDMC, सीलमपुर, महरौली, निजामुद्दीन में अलग-अलग तरीकों से आजादी का जश्न मनाया गया. महरौली में हमारी महिला टोली संस्था ने तिरंगा यात्रा निकाली तो शमा एजुकेशनल सोसाइटी ने छत पर बहुत ही अनोखे अंदाज में आजादी का जश्न मनाया.

Celebration of Independence Day at NDMC-Seelampur-Mehrauli-Nizamuddin
देखिए NDMC-सीलमपुर-महरौली-निजामुद्दीन में आजादी के रंग, ईटीवी भारत के संग

नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली के निजामुद्दीन बस्ती में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बस्ती के जिम्मेदार लोगों ने इस कार्यक्रम मे उपस्थित होकर आजादी का जशन मनाते हुए शहीदों को याद किया. इस मौके पर पूर्व मेयर फरहाद सूरी ने मुख्यातिथि के रूप मे शिकरत की.

निजामुद्दीन बस्ती में ध्वजारोहण कार्यक्रम
कार्यक्रम का का आयोजन दरगाह हजरत निजामुद्दीन के सज्जादानशीन काशिफ अली निजामी की ओर से किया गया था. इसमे इलियास खान मोहम्मद फहीम सहित बहुत से लोगों ने शिरकत की. ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान हुआ.

सीलमपुर में आजादी जश्न

उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में अलग-अलग जगहों पर झंडा सलामी के आयोजन किए गए. सीलमपुर ब्लॉक कांगड़ा की तरफ से सीलमपुर इलाके के झंडारोहण किया गया. समाजिक संस्था खिदमत की तरफ से जाफराबाद के इंदिरा चौक पर आयोजित झंडा सलामी के बाद कोरोना काल में जान की परवाह किये बगैर जनता की सेवा करने वालों को सर्टिफिकेट देकर भी सम्मानित किया गया. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि आजादी हमें बहुत कुर्बानियां देकर हासिल हुई है.

सीलमपुर में फहराया तिरंगा


इस मौके पर चौधरी मतीन अहमद के साथ ही एसएचओ सीलमपुर मनोज कुमार, एडिशनल एसएचओ, हाजी लियाकत मसूदी, जमील मलिक, नदीम जावेद, रियासत साहिल, नदीम शेख, निज़ाम खान, रियाजुद्दीन उर्फ राजू भाई समेत बहुत से कांग्रेसी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.

हमारी महिला टोली ने निकाली तिरंगा यात्रा

दक्षिणी दिल्ली के महरौली में हमारी महिला टोली संस्था ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें बच्चों ने देश भक्ति गीतों में नृत्य किया और साथ ही भारत माता का पूजन किया. इसके बाद संस्था ने तिरंगा यात्रा भी निकाली. महरौली में बने देवभूमि उद्यान पार्क में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के बाद संस्था के माध्यम से महरौली इलाके में तिरंगा यात्रा निकाली गई.

हमारी महिला टोली का अंदाज


हमारी महिला टोली के माध्यम से पुरुष और महिलाओं ने मिलकर दुपहिया वाहनों से महरौली इलाके में तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में काफी संख्या लोग शामिल हुए. तिरंगा यात्रा में लोगों ने भारत माता के नारे लगाए और जहां भी गए वहां देशभक्ति का माहौल बनाते नजर आए.

शमा एजुकेशनल सोसाइटी में फहराया तिरंगा

शमा एजुकेशनल सोसाइटी ने छत पर बहुत ही अनोखे अंदाज में आजादी का जश्न मनाया. छत पर जहां पहले झंडा फहराया गया उसके बाद मिर्जा परिवार की कई पीढ़ियां छत पर जश्न मनाने के लिए पहुंची. संस्था के अध्यक्ष शाहिद चंगेजी ने कहा कि यह आजादी हमें बहुत बलिदान देने के बाद मिली है. इसकी विरासत को सहेज कर रखे जाने की जरूरत है.

छत पर अनोखे अंदाज में आजादी का जश्न
शमा एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसाइटी के सदस्यों और जाफराबाद के मुस्लिम समाज ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने देश के झंडे को सलाम करते हुए आजादी का जश्न मनाया. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मिर्जा शाहिद चंगेजी ने भारत के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज का हिंदुस्तान हमारे पूर्वजों हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबके बलिदान से आजाद हुआ था.

हमें इसकी विरासत को संभाल कर रखना है. संस्था के महासचिव डॉ. फहीम बेग ने लोगों से अपील करते हुए भाईचारा बनाकर देश की तरक्की में अपना पूर्ण योगदान देने की गुजारिश की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से फैजान खान, तनवीर अहमद, जावेद मिर्जा, मोहम्मद खान, नजर, सैफ उर रहमान, अमश बेग, फाज खान, अरहम बेग, इब्राहिम बेग आदि ने शिरकत की और राष्ट्रीय गीत गाकर देश और झंडे को सलाम किया.

दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन

पुरानी दिल्ली की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों मे स्वतंत्रता दिवस का जशन राष्ट्रीय गान गाकर मनाया. एसोसिएशन के सदस्यों मोहम्मद नईम, मोहम्मद तकी, अनस फैजी, मोहम्मद ताहिर, इमरान खान, फरहान उल हक सहित अन्य सदस्यों ने एकसाथ राष्ट्रीय गान गाकर आजादी का जशन मनाया.

दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन

NDCM में कोरोना वॉरियर्स को श्रद्धांजलि

एनडीएमसी ने इस बार 74वें स्वतंत्रता दिवस को कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किया. कोरोना महामारी के दौरान जिस तरीके से इन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में लगे रहे उसे एनडीएमसी ने पहचान दी है.

एनडीएमसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनडीएमसी के कोरोना वॉरियर्स जैसे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छता कर्मचारियों, अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स ने इस वर्ष की शुरुआत से कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन समर्पण भाव से बड़े ही धैर्य, आत्मबल और संयम से किया है और अब भी कर रहे हैं.

NDMC में छोड़े गए हाइड्रोजन गुब्बारे
धर्मेंद्र ने उन एनडीएमसी कोरोना योद्धाओं को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने नई दिल्ली क्षेत्र के नागरिकों को निर्बाध आवश्यक सेवाएं देते हुए जीवन का बलिदान किया है. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को सेवाभाव, उत्साह और जोश के साथ खुद को फिर से समर्पित करने के लिए आगे आना चाहिए और हर संकट की घड़ी में किसी भी परिस्थिति से लड़ने के लिये तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के " आत्मनिर्भर भारत " के आह्वान पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.