ETV Bharat / city

Top Ten 7 PM: Helicopter Crash में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का निधन

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 7:00 PM IST

तिमलनाड्डू के कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत निधन हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. देश और दिल्ली की शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबराें में बिपिन रावत से जुड़ी और भी खबरें पढ़िये.

top 10 news @7pm
top 10 news @7pm

  • नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत

कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत निधन हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे.

  • Helicopter Crash : कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे पर देश स्तब्ध, नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) हो गया, जिसमें भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) समेत 14 लोग सवार थे. इस घटना पर कई नेताओं व विशिष्ट व्यक्तियों ने प्रतिक्रिया दी है.

  • CDS Bipin Rawat : यूं ही नहीं बनाया गया था देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस

भारत के प्रथम रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने 1978 में देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होने के बाद 11वीं गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन में सैन्य अधिकारी के रूप में देश में सेवा की शुरू की थी.

  • Air crashes in India : सिर्फ बिपिन रावत ही नहीं, विमान हादसे में भारत की कई हस्तियों की जा चुकी है जान

विमान दुर्घटना में भारत के कई दिग्गजों की जान जा चुकी है. होमी जहांगीर भाभा, संजय गांधी, माधव राव सिंधिया समेत कई हस्तियों की मौत हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ही हुई थी.

  • प्रियंका ने जारी किया कांग्रेस का महिला घोषणा-पत्र, 12वीं की छात्राओं को स्मार्टफोन देने का वादा

प्रियंका गांधी लंबे समय से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में लगी हुई हैं. बीते दिनों उन्होंने घोषणा की थी कि कांग्रेस 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. उन्होंने नारा दिया है कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'.

  • UP Assembly Elections 2022 : 'लाल टोपी' पर अखिलेश का पलटवार, कहा- काली टोपी वाले क्या समझेंगे

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022 ) को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बुधवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (Akhilesh Yadav on Bjp) के नेताओं पर निशाना साधा. बीजेपी पर अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी गलत आरोप लगा रही है.

  • गजबे है बिहार : सीएम योगी, हेमंत सोरेन, राबड़ी देवी को गया में लगी कोरोना वैक्सीन! लिस्ट में स्वास्थ्य मंत्री भी

बिहार में कोरोना जांच और टीकाकरण कार्यक्रम में बड़ा फर्जीवाड़ा ( Fraud in RTPCR Test and Covid Vaccination) सामने आया है. गया जिले के टेकारी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, राबड़ी देवी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को टीके की पहली डोज (Corona Vaccination in Gaya) देने के दस्तावेज सामने आए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

  • Farmer Protest : हरियाणा के संगठन आंदोलन खत्म करने को राजी, इन मांगों पर बनी सहमति

सोनीपत-कुंडली बॉर्डर पर चल रही संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (Samyukt Kisan Morcha meeting) खत्म हो गई है. कल यानी गुरुवार को दोपहर 12 बजे फिर से संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी.

  • ART रेगुलेशन विधेयक और सरोगेसी रेगुलेशन बिल राज्यसभा से पारित

राज्यसभा ने असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (ART) रेगुलेशन बिल 2020 और सरोगेसी रेगुलेशन बिल 2020 पारित कर दिया है.

  • कांग्रेस ने कंगना के खिलाफ DCP से की शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

कांग्रेस ने नई दिल्ली के DCP से कंगना रनाैत के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. पुलिस अधिकारी काे दी शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने संसद मार्ग थाने को भी बीते 20 नवंबर को इस बाबत शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.