ETV Bharat / city

सीबीएसई : 9वीं और 11वीं क्लास के छात्रों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 11:27 AM IST

सीबीएसई (cbse) द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि पंजीकरण की प्रक्रिया (cbse registration process) उन छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जो आगामी वर्ष यानी शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं. वहीं बोर्ड ने कहा है कि 15 दिसंबर से पंजीकरण का लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.

cbse-registration-process-for-class-9th-and-11th-students-will-start-from-december-15
cbse registration process for class 9th and 11th students will start from December 15

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में नौंवी और ग्यारहवीं के छात्रों के लिए पंजीकरण की तारीख की घोषणा कर दी है. इस संबंध में सीबीएसई के द्वारा सर्कुलर जारी कर दिया गया है. जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक पंजीकरण की प्रक्रिया (cbse registration process) 15 दिसंबर से शुरू होगी.

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि पंजीकरण की प्रक्रिया उन छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जो आगामी वर्ष यानी शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं. वहीं बोर्ड ने कहा है कि 15 दिसंबर से पंजीकरण का लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. जारी किए गए सर्कुलर में सीबीएसई ने स्कूलों को भी दिशा निर्देश दिया है.

पढ़ें: दिल्ली की हवा में आज भी कोई सुधार नहीं, AQI 208 के साथ वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब'

वहीं सीबीएसई के द्वारा जारी किए सर्कुलर में कहा है कि यह पंजीकरण आगामी वर्ष की परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. इससे परीक्षा की योजना को बनाने में मदद मिलती है. साथ ही कहा कि पंजीकरण के दौरान छात्रों के व्यक्तिगत जानकारी को ठीक करने का भी मौका रहता है यदि उसमें कोई गलती हो तो परीक्षा से पहले उसे ठीक कर सके.

बता दें कि 9वीं और 11वीं क्लास में पंजीकरण की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.