ETV Bharat / city

CBSE: पहली बार स्टैंडर्ड और बेसिक फार्मूले पर हो रहा मैथ्स का एग्जाम

author img

By

Published : Mar 12, 2020, 10:58 AM IST

CBSE की दसवीं क्लास की मैथ्स की परीक्षा शुरू हो गई है. इस बार CBSE दो तरीकों से गणित की परीक्षा ले रही है.

CBSE conducting the exam of Maths on standard and basic formula
पहली बार दो तरीकों से हो रहा गणित का इम्तिहान

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं क्लास की मैथ्स की परीक्षा शुरू हो गई है. CBSE के बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ्स के फार्मूले पर यह पहला साल है. बता दें कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा प्रभावित इलाके के लिए सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि अगर छात्र अभी परीक्षा नहीं देगा तो उसके लिए दोबारा आयोजित नहीं की जाएगी.

पहली बार दो तरीकों से हो रहा गणित का इम्तिहान

पहली बार दो तरह की हो रही परीक्षा

बता दें कि दसवीं क्लास की परीक्षा में करीब 10 लाख से अधिक छात्र बैठ रहे हैं. इसके अलावा परीक्षा देश और विदेश 4 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जा रही है. वहीं CBSE इस साल से मैथ की परीक्षा स्टैंडर्ड और बेसिक के फार्मूले पर आयोजित कर रही है.

वहीं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में भी 2 मार्च से बोर्ड की परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की जा रही है. बता दें कि बोर्ड की जो परीक्षा 26, 27, 28 और 29 फरवरी को स्थगित कर दी गई थी. उसके लिए दोबारा से डेट शीट जारी कर दी गई है. जो परीक्षा रद्द हो गई थी उनमें दसवीं के 21 मार्च से और 12वीं की 31 मार्च से पेपर शुरू होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.