ETV Bharat / city

CBSE बोर्ड : दसवीं की स्टैंडर्ड और बेसिक गणित के पेपर्स को छात्रों ने बताया सरल

author img

By

Published : Mar 12, 2020, 4:18 PM IST

CBSE के बोर्ड की परीक्षा चल रही है. छात्रों में एग्जाम की टेंशन को दूर करने के लिए सीबीएसई ने छात्रों में मैथ्स के एग्जाम के लिए बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ्स के फार्मूले निकाले हैं. जिसको लेकर छात्र प्रश्न पत्र से संतुष्ट नजर आए और कहा कि परीक्षा सरल थी.

cbse diverted maths exam in two parts
परीक्षा को छात्रों ने बताया सरल

नई दिल्ली: सीबीएसई की देशभर में बोर्ड की परीक्षा जारी है. वहीं 12 मार्च को दसवीं क्लास की मैथ्स की परीक्षा आयोजित की गई. बता दें कि सीबीएसई ने छात्रों में मैथ्स के एग्जाम की टेंशन दूर करने के लिए बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ्स के फार्मूले निकाले हैं जिसके तहत परीक्षा का यह पहला साल है. वहीं जब मैथ्स के पेपर को लेकर छात्रों से बात की गई, तो स्टैंडर्ड मैथ्स और बेसिक मैथ्स के छात्र प्रश्न पत्र से संतुष्ट नजर आए और कहा कि परीक्षा सरल थी.

परीक्षा को छात्रों ने बताया सरल

बेसिक मैथ्स और स्टैंडर्ड मैथ्स
बता दें कि छात्रों के तनाव को कम करने को लेकर सीबीएसई ने इस बार मैथ्स को दो भाग बेसिक मैथ्स और स्टैंडर्ड मैथ्स में बांटा था. वहीं बेसिक मैथ्स की परीक्षा देकर आए छात्रों ने बताया कि पेपर काफी सरल था और समय से पहले ही पेपर हल कर लिया था. इसके अलावा एक अन्य बेसिक मैथ्स की परीक्षा देकर आने वाली छात्रा ने कहा कि पेपर को लेकर टेंशन थी लेकिन पेपर बहुत अच्छा हुआ. उम्मीद है कि 70 से ऊपर अंक भी आ जाएंगे. इसके अलावा स्टैंडर्ड मैथ्स की परीक्षा देकर आने वाली छात्रा ने कहा कि पेपर उम्मीद से भी ज्यादा अच्छा गया है. इसके अलावा एक अन्य छात्रा ने कहा कि मैथ्स को दो भाग में बांटने से फायदा हुआ.


बता दें कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में भी बोर्ड परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.