ETV Bharat / city

CBSE बोर्ड परीक्षा: वोकेशनल विषयों की परीक्षा शुरू, जानिए कब होगी मुख्य विषय की परीक्षा

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 11:26 AM IST

CBSE बोर्ड में दसवीं और बारहवीं के वोकेशनल विषयों की परीक्षा शुरू हो चुकी है. वहीं इनके मुख्य विषयों के एग्जाम फरवरी के आखिरी सप्ताह में होंगे.

CBSE Board Exam: Vocational Subject Examination Starts from February 15
CBSE बोर्ड में वोकेशनल विषयों की परीक्षा शुरू

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शनिवार 15 फरवरी से शुरू हो गई है. पहले दिन 10वीं के छात्रों की आटोमोटिव, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, फूड प्रोडक्शन समेत कई वोकेशनल सब्जेक्ट की परीक्षा है.

वहीं 12वीं के छात्र बैंकिंग, रिटेल, हेल्थ केयर और हॉर्टिकल्चर की परीक्षा छात्र दे रहे हैं. बता दें कि इस बार दसवीं और बारहवीं के लगभग 30 लाख छात्र परीक्षा दे रहे हैं.

CBSE बोर्ड में वोकेशनल विषयों की परीक्षा शुरू

पहले दिन वोकेशनल विषयों की परीक्षा

CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शनिवार से शुरू हो चुकी है. वहीं पहले दिन 10वीं और 12वीं की वोकेशनल विषयों की परीक्षा है. बता दें कि परीक्षा 10:30 बजे शुरू हो जाएगी. वहीं प्रश्नपत्र छात्रों को 10:15 पर ही दे दिए जाएंगे. जिससे उन्हें पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय मिल सके.

अंग्रेजी का पेपर 26 और 27 को

यह परीक्षा 10:30 से 1:30 बजे तक चलेगी. वहीं सीबीएसई के सख्त निर्देश हैं कि छात्र 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं. मालूम हो कि दसवीं के मुख्य विषय अंग्रेजी की परीक्षा 26 फरवरी को और 12वीं के मुख्य विषय अंग्रेजी की परीक्षा 27 फरवरी को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.