ETV Bharat / city

मनीष सिसोदिया को लुकआउट नोटिस पर घमासान, सीबीआई ने 8 लोगों को भेजा

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 9:01 AM IST

Updated : Aug 21, 2022, 8:47 PM IST

CBI lookout circular issued
CBI lookout circular issued

दिल्ली की नई एक्साइज नीति के विवाद में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस की सूचना के बाद दिल्ली सहित देश की राजनीति गरमा गई है. मगर कुछ ही घंटे बाद सीबीआई ने इनकार किया कि उसने कोई लुकआउट नोटिस जारी किया है, लेकिन इससे पहले बिना सत्यता को जाने भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता बयानबाजी करने लगे.

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लुकआउट नोटिस भेजने की सूचना रविवार की सुबह पूरे देश में आग की तरह फैली. सिसोदिया ने भी ट्वीट कर इसकी लगभग पुष्टि कर दी. दोपहर तक इनकार के बाद शाम में सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि 8 प्राइवेट लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.

हालांकि, सीबीआई की तरफ से कोई आफिशियल बयान इस पर नहीं आया है. लेकिन इससे पहले ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बयानों की झड़ी लगा दी और एक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी-अपनी पार्टी के विचार मीडिया में देने लगे.

CBI lookout circular issued
लुकाआउट नोटिस से सीबीआई का इनकार

वहीं इससे पहले सुबह-सुबह ये खबर आई कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 15 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. ये लोग देश छोड़ कर नहीं जा सकते हैं. सीबीआई ने इन सभी को दिल्ली की शराब नीति में भ्रष्टाचार का आरोपी बनाया है. जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कहा कि, "आपकी सारी रेड फेल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा. ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?" शनिवार को सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में नामजद पांच आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. शुक्रवार को सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास पर सीबीआई ने रेड किया था. इसके अलावे दक्षिणी दिल्ली में भी शराब कंपनियों के दफ्तर और गोदामों पर रेड किया था.

लुकआउट नोटिस पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान

शनिवार को सीबीआई ने एफआईआर में नामजद 15 आरोपियों में से पांच को सीबीआई ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया था. सूत्रों की मानें तो यह सभी मनीष सिसोदिया के करीबी बताए जा रहे हैं. इन सभी को सीबीआई मुख्यालय में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था. सीबीआई ने इस सब पर की कई धाराओं जिसमें आपराधिक साजिश, खाते में हेराफेरी और अनुचित लाभ के आरोप शामिल हैं. सीबीआई की एफआईआर मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर एक बनाया गया है.

CBI lookout circular issued
लुकआउट नोटिस पर मनीष सिसोदिया का ट्वीट

इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी के एक पुराने बयान को ट्वीट किया है और लिखा है कि "CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुनें. अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएंगे.

  • CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने. अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएँगे. https://t.co/6HptTsnVRH

    — Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि नई आबकारी नीति को लेकर शोर के बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी नेता लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. शनिवार दोपहर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिन सवालों को उन्होंने उठाते हुए आम आदमी पार्टी पर को घेरने की कोशिश की. शाम में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक-एक कर उनके सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सीबीआई के इतने छापा के बाद भी सीबीआई अब तक कुछ नहीं बताया की क्या मिला है? एक्साइज पॉलिसी में कोई हेराफेरी नहीं की गई है. वह रटा हुआ बयान दे रहे हैं. मुद्दा शराब नहीं, मुद्दा शराब होता तो छापा गुजरात में पड़ना चाहिए था. मुद्दा अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता है. दिल्ली की योजना वह गुजरात में देने की कैसे बात कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Aug 21, 2022, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.