ETV Bharat / city

लॉकडाउन नियमों का उल्लघंन करने वाले प्रवासियों के खिलाफ दर्ज मामले रद्द

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 5:26 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले प्रवासियों को लेकर बड़ा एलान किया है. प्रवासियों के खिलाफ दर्ज मामले रद्द किए जाएंगे.

प्रवासियों के खिलाफ दर्ज मामले रद्द
प्रवासियों के खिलाफ दर्ज मामले रद्द

नई दिल्ली: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले प्रवासियों के खिलाफ दर्ज मामले रद्द करने के आदेश दिए हैं. मंगलवार को उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के अभियोजन निदेशालय द्वारा लाकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले 64 प्रवासियों के खिलाफ दर्ज 15 मामलों को वापस लेने की मंजूरी दे दी है. उन्होंने दिल्ली पुलिस को 100 से अधिक प्रवासियों से जुड़े ऐसे ही 10 मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश भी दिए हैं.

उपराज्यपाल ने मानवीय और तर्कसंगत दृष्टिकोण अपनाते हुए कहा कि गरीब प्रवासियों द्वारा महामारी से संबंधित लॉकडाउन का उल्लंघन छोटी भूल हो सकती है जो कि उनके द्वारा अत्यधिक संकट की स्थिति में हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय आरोपियों को अनावश्यक उत्पीड़न और इधर-उधर भटकने से बचाएगा. उन्होंने महामारी के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में प्रवासियों की असहाय स्थिति को ध्यान में रखते हुए तथा सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 09 जून 2022 के आदेश के अनुरूप यह निर्णय लिया. महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण कई प्रवासियों की आजीविका का साधन खत्म हो चुका था, किराया देने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे और यहां तक की उनके पास दैनिक गुजारे के लिए भी कुछ नहीं था.

प्रवासियों के खिलाफ दर्ज मामले रद्द
प्रवासियों के खिलाफ दर्ज मामले रद्द

आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा (51) के तहत 43 ऐसे दर्ज मामले हैं, जिनमें प्रवासियों मजदूरों ने सड़क पर निकल कर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. इन 43 मामलों में से 18 मामलों का निपटारा/निर्णय संबंधित न्यायालयों द्वारा पहले ही किया जा चुका है. ऐसे 15 मामले जहां न्यायालयों में आरोप पत्र दायर किए जा चुके हैं, उपराज्यपाल ने अभियोजन निदेशालय द्वारा सीआरपीसी की धारा (321) के तहत अभियोजन वापस लेने के निर्देश दिए हैं. शेष 10 मामलों में जहां उनमें 07 ऐसे हैं जिनमें आरोप पत्र दाखिल किया जाना है और तीन मामलों में अभियुक्तों की पहचान नहीं हो सकी है. इन मामलों में उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को क्लोजर रिपोर्ट फाइल करने के आदेश दिए हैं.


ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jul 26, 2022, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.