ETV Bharat / city

दिल्ली में राहतः 24 घंटे में कोविड पॉजिटिव से ज्यादा निगेटिव हुए मरीज

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 8:08 PM IST

दिल्ली में काेराेन
दिल्ली में काेराेन

दिल्ली में काेराेना के मामले अब धीरे-धीरे कम हो (cases of corona in Delhi are decreasing) रहे हैं. DDMA ने इसे देखते हुई पाबंदियाें में कुछ ढील देने का निर्णय लिया है. काेराेना के कितने मामले आए, पढ़िये.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामले अब धीरे-धीरे कम हो (cases of corona in Delhi are decreasing) रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 4,291 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 9.56 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान 34 लोगों की जान चली गई है. वहीं राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में 9,397 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.


वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 33,175 दर्ज की गई है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 2,028 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 717 मरीज आईसीयू, 142 मरीज वेंटिलेटर और 557 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. बता दें कि बीते 24 घंटे में 44,903 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 41,187 आरटी पीसीआर और 3,716 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है.वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या 42,388 दर्ज की गई है.

विभाग के आंकड़े.
कोरोना के आंकड़े.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना पर केंद्र ने राज्यों से कहा, प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें, आवश्यक निर्देश जारी करें

काेविड मामले में कमी काे देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में प्रतिबंधों में ढील देने पर फैसला लिया गया. दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू, ऑड-इवन की तर्ज पर दुकान खोलने का प्रतिबंध हटा लिया गया है, लेकिन इस दौरान नाइट कर्फ्यू पहले की तरह ही जारी रहेगा. साथ ही शादी समारोह में 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति दिए जाने की बात सामने आ रही है. इसके अलावा 50 फ़ीसदी की क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुल सकेंगे. वहीं दिल्ली के सरकारी ऑफिस 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और स्कूल अभी बंद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.