ETV Bharat / city

आजादपुर मंडी में युवक की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 1:55 PM IST

आजादपुर मंडी में बीती रात एक युवक की हत्या का मामले सामने आया है. मामले में हत्यारों ने हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर सिल दिया.

case of murder of youth has come up in Azadpur Mandi
आजादपुर मंडी में युवक की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की आजादपुर मंडी में बीती रात एक युवक की हत्या का मामले सामने आया है. मामले में हत्यारों ने हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर सिल दिया. जिसके बाद महिंद्रा पार्क थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी. मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

आजादपुर मंडी में युवक की हत्या

ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने महिला पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित


आजादपुर मंडी में युवक की हत्या

बता दें कि 25 साल का लोकेश आजादपुर मंडी के बड़ौला गांव का ही रहने वाला था और मंडी की तरफ गया था रात में मृतक के भाई को किसी ने फोन कर बताया कि उसके भाई की हत्या करके उसके शव को बोरे में डालकर सिला जा रहा है.

परिवार के लोग भागकर उस जगह पर पहुंचे तो देखा कि एक शख्स बोर के पास खड़ा है जब उससे पूछा कि इस बोरे में क्या है तो उसने बताया कि इसमें कूड़ा है और वह फेंकने जा रहे हैं परिजनों ने तुरंत बोरे को खोला तो उसमें लोकेश की डेड बॉडी मिली और उस शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जब परिवार के लोग पहुंचे बाकी लोग फरार हो चुके थे. एक शख्स को ही मौके से पकड़ा है.

एक आरोपी को हिरासत लेकर पुलिस जांच में जुटी

मृतक लोकेश मजदूरी का और ढोल बजाने का काम करता था. फिलहाल महिंद्रा पार्क थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन विभत्स तरीके से हत्या करना कहीं ना कहीं कई सवाल खड़े करता है. पुलिस ने अभी तक पकड़े गए शख्स की गिरफ्तारी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.