ETV Bharat / city

बिहार में शराब तस्करी के लिए दिल्ली में कार लूट, पकड़ा गया आरोपी

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 9:23 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली से लग्जरी गाड़ियों को लूटकर बिहार ले जाता था. जहां वह इन कारों का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिये किया जाता है.

बिहार में शराब तस्करी के लिए दिल्ली में कार लूट, पकड़ा गया आरोपी
बिहार में शराब तस्करी के लिए दिल्ली में कार लूट, पकड़ा गया आरोपी

नई दिल्ली: बिहार में शराब तस्करी करने के लिए युवक को लग्जरी गाड़ियों की आवश्यकता हुई तो वह दिल्ली आ गया. यहां से लग्जरी गाड़ी लूटकर वह बिहार ले जाता और उसमें शराब की तस्करी करता. लेकिन इस बार प्रशांत विहार से लूटी गई क्रेटा कार के साथ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कार लूट की तीन वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.

संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार के अनुसार दिल्ली में बीते दिनों कार लूटने की कई वारदातों को अंजाम दिया गया था. बदमाश खासतौर पर पिस्तौल दिखाकर एसयूवी गाड़ियां लूटकर ले गए थे. इसे ध्यान में रखते हुए एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर आलोक रंजन की टीम ने जांच शुरू की. पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना पर विजय विहार इलाके से आशीष राय को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक क्रेटा कार बरामद हुई जो उसने प्रशांत विहार इलाके से लूटी थी. बीते 15 अक्टूबर को इस वारदात को उसने अपने अन्य साथियों सहित अंजाम दिया था.



पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से बिहार के सीवान का रहने वाला है. वह छपरा के एक कॉलेज से ग्रेजुएट है. उसकी शादी हो चुकी है लेकिन वह पत्नी से अलग रहता है. 2012 में वह नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था. वह ब्रह्म शक्ति अस्पताल के समीप एक ढाबा चलाता था. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से उसका ढाबा बंद हो गया था. वह बिहार जाकर शराब की तस्करी करने लगा. तस्करी के लिए उसे लग्जरी गाड़ियों की आवश्यकता थी. इसलिए वह अपने साथियों को लेकर दिल्ली आता और गाड़ी लूटकर वापस बिहार चला जाता था. उसके अन्य साथी रवि पांडेय, श्वेत सिंह और राजबीर बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस टीम इनकी तलाश में दबिश दे रही है.



आरोपी ने पुलिस को बताया कि रोहिणी एवं इंद्रपुरी से लूटी गई इनोवा कार को वह बिहार ले जा चुका है. इन गाड़ियों का इस्तेमाल वहां शराब तस्करी के लिए हो रहा है. उसके खिलाफ सिवान में भी एक एफआईआर दर्ज है जिसमें उसे अदालत ने भगोड़ा घोषित कर रखा है. उसने 2012 में एक हत्या को बिहार में अंजाम देने की बात कबूल की है. इसे लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.