ETV Bharat / city

MCD चुनाव की तारीख तय हुए बिना ही उम्मीदवारों ने शुरू किया प्रचार

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 4:08 PM IST

हरिनगर इलाके में नेताओं ने अपने वार्ड में प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है. एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता लोगों की भीड़ लेकर चुनाव प्रचार में लगे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी नेता घर-घर जाकर प्रचार कर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.

Candidates started campaigning without date of MCD election
Candidates started campaigning without date of MCD election

नई दिल्ली: अब तक न तो एमसीडी चुनाव की तारीख तय हुई है और न ही उम्मीदवारों का चुनाव हुआ है. लेकिन अलग-अलग पार्टी के नेताओं ने भी अपने वार्ड में प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है. एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता लोगों की भीड़ लेकर चुनाव प्रचार में लगे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी नेता घर-घर जाकर प्रचार कर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.

तस्वीर हरिनगर इलाके की है, इलाके के आप नेता मनोज पंडित अपने समर्थकों के साथ झंडे, बैनर पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुए लोगों के बीच जाकर कह रहे हैं कि इस बार एमसीडी में हालात बदलने वाली है. आम आदमी पार्टी का यह भी कहना है कि मौका मिला तो इस बार गारंटी के साथ इस सीट को यहां से दिखाऊंगा.

MCD चुनाव की तारीख तय हुए बिना ही उम्मीदवारों शुरू किया प्रचार

बस इसके लिए आपको लोगों के समर्थन की जरूरत है, यहां तक ​​कि वे अलग-अलग कॉलोनियों का नाम लेकर वोट लेने की बात कर रहे हैं. वहीं जनकपुरी इलाके में बीजेपी नेता घर-घर जाकर बीजेपी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने में लगे हुए हैं, चाहे घर हो, दुकान, बाजार हो या फिर सड़कों पर घूमने वाले लोग, सबको रोककर बीजेपी की नीति के बारे में बता रहे हैं.

जहां ज्यादातर वार्डों में अलग-अलग पार्टियों के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि एक बार टिकटों की घोषणा हो जाए और उनके नाम इस दावे में शामिल हो जाएं, तो चुनाव के लिए प्रचार करें, लेकिन दूसरी तरफ ऐसी स्थिति आखिर क्या बताती है?

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.