ETV Bharat / city

ई-कॉमर्स और जीएसटी पर गुस्से में खुदरा कारोबारी, कैट ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 3:40 PM IST

कैट ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कुछ ई-कॉमर्स कंपनियों और बैंकों की मिली भगत का आरोप लगाते हुए सरकार से जीएसटी प्रणाली को सरल करने की मांग की है.

cait on e-commerce and gst issue,  e-commerce companies rules,  gst issue in india,  ई-कॉमर्स कंपनियां,  कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स,  जीएसटी पर कैट,
कैट ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

नई दिल्ली : खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बैंकों और ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच अनैतिक सांठगांठ का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि केंद्र सरकार जीएसटी कर प्रणाली को सरल बनाने के साथ और ई-कॉमर्स व्यापार को बड़ी कंपनियों के चंगुल से मुक्त करवाने के लिए जल्द हस्तक्षेप करें.

कैट ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

कैट ने अपने पत्र में कहा है कि कुछ ई-कॉमर्स कंपनियां सरकारी नियमों और कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं और यह काम बैंकों की मिलीभगत से किया जा रहा है.

पढ़ें : फसल नष्ट करने वाले किसानों से टिकैत की अपील, बोले अभी इस तरह का कदम ना उठाएं

वहीं कैट ने अपने पत्र के जीएसटी के मुद्दे पर स्वर्गीय पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ हुई एक चर्चा का जिक्र करते हुए पत्र में बताया कि जीएसटी को लेकर जेटली ने एक बेहतर और अत्यधिक सरल कर प्रणाली का वादा किया था, लेकिन मौजूदा समय में व्यापारियों के लिए जीएसटी सबसे जटिल कर प्रणाली बन गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.