ETV Bharat / city

गाजियाबाद: शैक्षिक संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 10:14 PM IST

गाजियाबाद में शैक्षिक संवाद कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान जितिन प्रसाद ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया.

Educational Interaction Program in Ghaziabad
Educational Interaction Program in Ghaziabad

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार को गाजियाबाद के शास्त्रीनगर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक छात्र-छात्राओं के साथ शैक्षिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (प्राविधिक शिक्षा) जितिन प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को बारीकी से देखा और उसकी प्रशंसा की.

कैंपस में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि आप सब देश का भविष्य हैं और आप सबको तैयार करना सरकार की जिम्मेदारी है. जिसके लिए सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं लाई गई हैं. उन्हीं योजनाओं में शामिल है छात्र-छात्राओं को आने वाले एक साल में टेबलेट देना.

जितिन प्रसाद ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया
जितिन प्रसाद ने कहा कि सभी बच्चों को टेबलेट बांटे जाएंगे ताकि शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राएं देश का नाम रोशन करें. उन्होंने आगे कहा कि छात्रों के शैक्षणिक विकास से ही देश का सर्वांगीण विकास संभव है. कोई भी योजना जन सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकती. इंडस्ट्री और इंस्टीट्यूट का समन्वय होना जरूरी है. इससे रोजगार के अवसर प्रदान होते हैं.कार्यक्रम के दौरान जितिन प्रसाद ने छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया. छात्रों ने द्वारा कैबिनेट मंत्री से कई सवाल किए गए, जिसका उन्होंने जवाब दिया. छात्राओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि छात्राएं बराबर की हकदार है. पॉलिटेक्निक में अभी 20% ही छात्राएं हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि यह रेशियों 50% का हो. जिससे महिलाएं और सशक्त हो सकें.

यह भी पढ़ें - मानवाधिकार पर होगा दो दिवसीय सम्मेलन, शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

जितिन प्रसाद ने कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और चार छात्राओं को हीरो मोटर्स में प्लेसमेंट होने पर कैबिनेट मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक की वार्षिक पत्रिका स्मारिका का विमोचन भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.