ETV Bharat / city

बजट से दिल्ली के व्यापारी नाराज! बोले- सरकार ने हमारे बारे में नहीं सोचा

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 10:35 AM IST

दिल्ली सरकार के बजट 2021 पर दिल्ली के व्यापारी वर्ग ने सरकार से नाराजगी जाहिर की है. दिल्ली के व्यापारियों ने बताया कि वह दिल्ली सरकार के बजट से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. दिल्ली सरकार ने बजट में मध्यम व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी है. कैट ने भी बजट की कड़े शब्दों में निंदा की है.

budget of delhi government  budget of delhi  delhi budget  delhi budget 2021  दिल्ली सरकार का बजट  दिल्ली का बजट  दिल्ली बजट 2021
दिल्ली बजट पर बोले व्यापारी

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आज दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के अंदर आगामी वित्तीय वर्ष के लिए दिल्ली का बजट पेश किया. आगामी वित्तीय वर्ष के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 69 हजार करोड़ के बजट का प्रस्ताव किया है, जिसमें पिछले साल की भांति शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे ज्यादा निवेश दिल्ली सरकार करेगी. वहीं इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी दिल्ली सरकार लगभग 10 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है.

बजट से दिल्ली के व्यापारी नाराज! बोले- सरकार ने हमारे बारे में नहीं सोचा

बजट पेश होने के बाद आम जनता से लेकर व्यापारी वर्ग तक हर तबके की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बजट में टैक्स सीमा में किसी तरह की राहत नहीं मिलने से दिल्ली के व्यापारी सरकार से निराश हैं.

ये भी पढ़ें : Delhi Budget session 2021: शिक्षा-स्वास्थ्य पर फोकस रहा केजरीवाल सरकार का 'देशभक्ति बजट'

बजट से नाखुश दिल्ली के व्यापारी

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पुरानी दिल्ली के व्यापारियों ने बताया कि वह दिल्ली सरकार के बजट से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. दिल्ली सरकार ने बजट में मध्यम व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी है. कुछ व्यापारी कहते हैं कि सरकार वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए टैक्स में राहत या फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम कर सकती थी. वहीं दिल्ली के बाजारों को डवलप करने के लिए बजट में कोई भी एलान नहीं होने से व्यापारी वर्ग में निराशा है.

कैट ने बजट को व्यापारियों के लिए बताया महत्वहीन

वहीं देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने दिल्ली बजट की निंदा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार का प्रस्तुत बजट दिल्ली के व्यापारियों के लिए एक निराशाजनक दस्तावेज है क्योंकि बजट में व्यापार और वाणिज्य के लिए एक भी शब्द नहीं बोला गया है.

दिल्ली बजट पर बोले व्यापारी

ये भी पढ़ें : दिल्ली के बजट से खुश दिखे लोग, बोले- नई योजनाएं अच्छी पर पुरानी की खामियों को भी दूर करे सरकार

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं कि दिल्ली का बजट व्यापारियों के लिए महज एक दिखावा है. व्यापारियों को आर्थिक बदहाली के इस दौर से निकालने के लिए सरकार ने कोई भी प्रावधान नहीं किया है.

उन्होंने आगे कहा कि जब दिल्ली का व्यापार बड़े वित्तीय दबाव में है और कोविड महामारी के प्रतिकूल प्रभाव से उबरने की कोशिश कर रहा है ऐसे में दिल्ली सरकार ने बजट में व्यापार के विकास के लिए कोई निधि आवंटित नहीं की.

Last Updated : Mar 10, 2021, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.