ETV Bharat / city

जीजा-साले की जोड़ी करती थी स्नेचिंग: जीजा गिरफ्तार, पुलिस काे अब साले की तलाश

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 6:53 PM IST

बुराड़ी पुलिस ने चेन स्नेचिंग (chain snatching) के आराेप में एक ऐसे बदमाश काे गिरफ्तार किया है, जाे अपने साले के साथ मिलकर वारदात काे अंजाम देता था. पुलिस ने इसके कब्जे से एक बाइक बरामद की है. अब पुलिस आराेपी के साले की तलाश कर रही है.

पुलिस
पुलिस

नई दिल्लीः बुराड़ी थाने की पुलिस टीम ने चेन स्नेचिंग (chain snatching) के आराेप में बावरिया गैंग के गुर्गे साेनू काे गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह अपने साले संजू के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग (chain snatching) करता था. आरोपी के पास से पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट की एक बाइक बरामद की है. पुलिस के अनुसार इसी बाइक से आरोपी स्नेचिंग करता था. सोनू के खिलाफ 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस फिलहाल सोनू के साले संजू की तलाश कर रही है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 12 अक्टूबर को कौशिक एन्क्लेव में रहने वाली महिला ने बुराड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह शाम करीब सवा चार बजे घर के बाहर गली में खड़ी थी. तभी बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर दो शख्स आए और चेन छीनकर फरार हाे गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई की है.

ये खबर भी पढ़ेंः युवती की सनसनीखेज हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, तस्वीरें देख कांप जाएगी रूह


आरोपियों की तलाश के लिए तिमारपुर एसीपी स्वागत पाटिल और SHO तिमारपुर की देखरेख में SI सतेंद्र, ASI अरविंद दुबे, हेडकांस्टेबल प्रवीण, कॉन्स्टेबल प्रदीप व रहीस की टीम बनाई गई. टीम ने आरोपियों की तलाश में 100 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले. पुलिस काे मंगलवार 19 अक्टूबर मुखबिर से कुछ अहम सूचना मिली. जिसके आधार पर आरोपी सोनू की पहचान की गई, जो बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर जा रहा था. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये खबर भी पढ़ेंः बच्चे काे अगवा करने वाले काे जब पुलिस ने पकड़ा तो मासूम लगा गिड़गिड़ाने, मेरे चाचा काे छोड़ दो

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि दोनों जीजा-साले मिलकर स्नेचिंग करते थे. जब्त की गई बाइक सोनू के ससुर के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की भी जांच जारी है. फिलहाल उसके फरार साले की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.etvbharat.android

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.