ETV Bharat / city

बुराड़ी के बदहाल तालाबों का जल्द कराया जाएगा जीर्णोद्धार: संजीव झा

author img

By

Published : Aug 9, 2020, 6:34 PM IST

Burari MLA Sanjeev Jha talks with ETV BHARAT
बदहाल तालाबों की स्तिथि

दिल्ली के बदहाल तालाबों की स्तिथि ओर लगातार कम हो रहे भू-जल स्तर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तालाबों के जीर्णोद्धार का आदेश दिया. जिसके बाद लगातार दिल्ली के बुराड़ी इलाके में लगातार कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने स्थानीय विधायक संजीव झा से खास बातचीत की.

नई दिल्ली: राजधानी के बदहाल तालाबों की स्थिति और लगातार कम हो रहे भू-जल स्तर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तालाबों के जीर्णोद्धार का आदेश दिया. जिसके बाद लगातार दिल्ली के बुराड़ी इलाके में लगातार कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बुराड़ी इलाके में करीब आधा दर्जन बदहाल तालाब हैं, जिनकी स्थिति बहुत ही बदहाल है. इलाके के घरों का कूड़ा भी लोग इन्हीं तालाबों में डाल रहे हैं.

ईटीवी भारत ने स्थानीय विधायक संजीव झा से खास बातचीत की

साथ ही घरों की निकासी का गंदा पानी भी इन्हीं तालाबों में आ रहा है. तालाबों की गंदगी के कारण आसपास के घरों में लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है. कई बार इस बारे में विधायक से शिकायत भी की गई, लेकिन कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है. शिकायतों के लगातार बढ़ते दबाव के बाद अब विधायक दो महीनों में सभी बदहाल तालाबों के जीर्णोद्धार की बात कर रहे हैं.


ईटीवी भारत से बात करते हुए बुराड़ी विधायक संजीव झा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट कई बार बदहाल तालाबों की स्तिथि को सुधारने के लिए आदेश दे चुका है. बुराड़ी के बदहाल तलाबों की स्तिथि बहुत ही बदहाल है. इलाके के घरों का कूड़ा ओर गंदा पानी लगातार तालाबों में डाला जा रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है. सुप्रीमकोर्ट के आदेश के सालों बाद अब विधायक बुराड़ी के करीब आधा दर्जन बदहाल तालाबों जीर्णोद्धार की बात कर रहे हैं.


कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं दिया ध्यान

बुराड़ी इलाके में करीब आधा दर्जन बड़े-बड़े तालाब हैं, जिनकी स्थिति बहुत ही बदहाल है. ज्यादातर तालाब अब आबादी के बीच में आ चुके हैं, क्योंकि बुराड़ी में लगातार कॉलोनियों का विस्तार हो रहा है. इस मामले पर विधायक का कहना है कि पहले तालाब फ्लड विभाग के पास थे, लेकिन अब सरकार इनके जीर्णोद्धार के लिए काम कर ही है. लेकिन विधायक लगातार तीसरी बार बुराड़ी से चुने गए हैं, उसके बाद भी सभी तालाब बदहाल हैं. एक बार भी तलाबों की बदहाली ओर सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर ध्यान देते हुए सफाई भी नहीं की गई.


तालाबों का जल्द हो जीर्णोद्धार

सुप्रीम कोर्ट लगातार तालाबों के संरक्षण और घट रहे भू-जल स्तर को लेकर तालाबों के जीर्णोद्धार को लेकर सख्त है, उसके बावजूद भी अभी तक तालाब बदहाल हैं. सरकार कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए काम करें, ताकि तालाबों की सुंदरता और भू-जल स्तर भी बना रहें साथ ही बारिस का पानी भी इनमें संरक्षित हो सकें.



विधायक का दावा, दो महीनों के होगा काम

हालांकि, अब विधायक बुराड़ी बदहाल तालाबों की ओर ध्यान देने की बात कर रहे हैं और करीब दो महीनों में सभी तालाबों के जीर्णोद्धार दावा भी कर रहे हैं. लगता है कि अभी तक विधायक का सुप्रीम कोर्ट के आदेश ओर जनता की परेशानी पर ध्यान नहीं था, जिस पर अब काम करने की बात कर रहे हैं. फिलहाल जरूरत है की सरकार दिल्ली में लगातार घट रहे भू-जल स्तर को बनाये रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार करें. जिससे इलाके के लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े ओर स्रोत्र लोगों के जीवन का आधार होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.