ETV Bharat / city

ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से लाखों की ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 8:28 PM IST

दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला साइबर सेल ने ऑनलाइन हुई धोखाधड़ी के मामले को सुलझाते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार है. पकड़े गए बंटी-बबली से पुलिस ने धोखाधड़ी में इस्तेमाल 2 सिम कार्ड और 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

Bunty-Babli arrested for cheating millions of online credit cards
Bunty-Babli arrested for cheating millions of online credit cards

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला साइबर सेल ने ऑनलाइन हुई धोखाधड़ी के मामले को सुलझाते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार है. पकड़े गए बंटी-बबली से पुलिस ने धोखाधड़ी में इस्तेमाल 2 सिम कार्ड और 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

डीसीपी समीर शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार साइबर थाने को इलाके में एक ऑनलाइन फ्रॉड की एक शिकायत मिली थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि करीब एक लाख रुपए उनके क्रेडिट कार्ड से ट्रांसफर किए गए हैं. जबकि दोनों क्रेडिट कार्ड उन्हीं के पास थे. उनका कहीं इस्तेमाल नहीं किया है.

ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से लाखों की ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार

साइबर धोखाधड़ी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए डीसीपी समीर शर्मा की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें एसीपी अरुण कुमार चौधरी, साइबर सेल के SHO संदीप पंवार, SI अमित, SI ज्योति, ASI राजेंदर, HC कुलवीर, व कांस्टेबल अंकित, विनोद और W/Ct. मोनिका की टीम गठित की गई.

Bunty-Babli arrested for cheating millions of online credit cards
ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से लाखों की ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार

टीम ने जांच के दौरान यह पाया कि शिकायतकर्ता की जी-मेल आईडी का पासवर्ड उनके मोबाइल नंबर से मैच होने के कारण धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों ने उनकी ई-मेल आईडी और आईपी एड्रेस आसानी से प्राप्त कर लिए. टेक्निकल सर्विलांस से संदिग्ध मोबाइल नंबरों के साथ आरोपियों की पहचान की गई. जिनका इस्तेमाल उन्होंने इंटरनेट का उपयोग शिकायतकर्ता के G-mail account तक पहुंचने के लिए किया था. जिसके बाद आईपी एड्रेस से दोनों आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया और टीम ने उत्तम नगर में छापेमारी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Bunty-Babli arrested for cheating millions of online credit cards
ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से लाखों की ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार

पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी पड़ोसी और दोस्त थे. महिला आरोपी ने खुलासा किया कि वह एक Call Centre में काम करती थी. जहां उसने Hacking/Cyber Crime सीखा और कम समय में पैसे कमाने के लिए उसने अपने दोस्त सूरज के साथ मिलकर लोगों के Credit Card Hack करने की साजिश रची.

Bunty-Babli arrested for cheating millions of online credit cards
ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से लाखों की ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : मांझी ने पहले ब्राह्मणों को दी गाली.. सफाई के बाद मांगी माफी... फिर देवी-देवताओं को दी गाली

दोनों आरोपियों ने Hacking/Cyber Crime में शामिल होने का खुलासा किया. उनकी निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल दोनों सिम के साथ 04 मोबाइल फोन बरामद किया गए. फिलहाल दोनों ही आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.