ETV Bharat / city

दिल्ली के चांदनी चौक में लीजिए राजस्थान का फील, देखिए हवा महल जैसी खूबसूरती

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 10:36 PM IST

दिल्ली के चांदनी चौक में अब आपको हो सकेंगे Rajasthan की खूबसूरत इमारत के दर्शन. मेन मार्केट के पेडेस्ट्रियन रास्ते के बीचोंबीच इमारत को रिवैंप करके दी गई खूबसूरत शक्ल. लकड़ी, फाइबर और POP के साथ हल्के आइटम्स की सहायता से इमारत को सजाया गया. इमारत को खूबसूरत तरीके से सजाने का प्रमुख उद्देश्य भारतीय परंपरा और Heritage को बढ़ावा देना है. पारंपरिक तौर पर सजाई गई इमारत लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही है.

Beautiful building of Rajasthan will be seen in Chandni Chowk Delhi
खूबसूरत कलाकारी

नई दिल्ली : दिल्ली का दिल कहे जाने वाले Chandni Chowk मेन मार्केट के क्षेत्र में इन दिनों एक इमारत बेहद चर्चा में है. दरअसल इस पूरी इमारत को बेहद खूबसूरत तरीके से सुधार करके नई सूरत दी जा रही है, जो कि Rajasthan के मशहूर Hawa Mahal और राजस्थान की खूबसूरत कलाकारी जैसी है, जिसकी वजह से न सिर्फ पूरी इमारत की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ गई है बल्कि लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बनने लगी है और इससे चांदनी चौक मेन मार्केट की खूबसूरती भी बढ़ी है.

इस पूरी इमारत की बात की जाए तो बाहर से बेहद खूबसूरत तरीके से इसे रिवैंप करके सजाया जा रहा है, जो राजस्थान के Hawa Mahal की याद दिलाता है. वहीं अंदर से भी इस इमारत को पहले की तरह बेहद खूबसूरत तरीके से दोबारा से सजाया जा रहा है.

इमारत के मालिक अंकित केयाल ने बताया कि पिछले 2 महीने से रिनोवेशन का काम चल रहा है और पूरी इमारत को रिवैंप किया जा रहा है. हम लोग कपड़े का व्यापार करते हैं. खासतौर पर ट्रेडीशनल क्लॉथिंग का और हम अपनी ट्रेडीशनल चीजों को अपने पास रखना चाहते हैं. उन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए हमने पूरी इमारत को पुराने जमाने की तर्ज पर हेरिटेज लुक देने की कोशिश की है.

चांदनी चौक में बनी हवा महल जैसी इमारत

यह किसी भी इमारत की नकल नहीं है. शाहजहानाबाद डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा चांदनी चौक के सुंदरीकरण को ध्यान में रखते हुए लाल पत्थर के काम को तरजीह दी गई थी.उसी को ध्यान में रखते हुए पूरी इमारत को फाइबर और दूसरी चीजों का काम कराकर लाल रंग से खूबसूरत ढंग से चल सजाया गया है.

इस पूरी इमारत को सजाने और संवारने के लिए कारीगर विशेष तौर पर Rajasthan से बुलाया गए हैं, जो पिछले 2 महीने से यहां काम कर रहे हैं. इमारत के अंदर भी बेहद खूबसूरत तरीके से पुराने जमाने की मार्बल पर की गई नक्काशी मौजूद है, जो कि बेहद खूबसूरत है और उसे दोबारा संजोया जा रहा है. इमारत के मूलभूत स्ट्रक्चर में किसी भी तरीके का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इमारत के मालिक अंकित ने बातचीत के दौरान बताया कि इस पूरी इमारत को रिवैंप करने का प्रमुख उद्देश्य अपने ट्रेडीशन और Heritage को बढ़ावा देना है, जिससे कि लोग न सिर्फ अपने ट्रेडीशन की तरफ एक बार दोबारा आकर्षित हों बल्कि Chandni Chowk की सूरत को भी इस बिल्डिंग पर कराए गए खूबसूरत काम से ओर ज्यादा सवांरा जा रहा है.

अंदर से पूरी इमारत को बिल्कुल भी नहीं बदला गया है, जैसा था वैसा ही रखा गया. साथ ही साथ कमजोर हो चुकी दीवारों के प्लास्टर को दोबारा कराया गया है, ताकि दीवारों को और मजबूती मिल सके. लकड़ी, फाइबर और पीओपी के साथ कुछ और हल्के मैटेरियल्स को यूज करके इमारत को रिवैंप करके नई शक्ल दी गई है.

ये भी पढ़ें-चांदनी चौक पुनर्विकास: पुरानी ऐतिहासिक इमारतों का भी होगा सौंदर्यीकरण

दिल्ली में बड़ी संख्या में टूरिस्ट Red Fort, जामा मस्जिद और पुरानी इमारतों को देखने आते हैं. ऐसे में हमने चांदनी चौक के अंदर अपनी इमारत को राजस्थानी स्टाइल में खूबसूरत शक्ल दी है.ताकि इससे चांदनी चौक की खूबसूरती और ज्यादा बढ़े.

ये भी पढ़ें-चौक का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा, 17 अप्रैल को उद्घाटन करेंगे सीएम केजरीवाल


चांदनी चौक में इस इमारत को राजस्थान की इमारतों की तर्ज पर बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. यहां आने वाले लोग इसको जरूर देख रहे हैं और यह इमारत भी हर आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है.

ये भी पढ़ें-बदलता चांदनी चौक: न मोटर गाड़ियों की भरमार, न बेतरतीब भीड़, अब सड़क पर खिलते हैं फूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.